Health

इन्दुलेखा  हेयर ऑइल के फायदे

By Malvika Kashyap

March 6, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for next slide or skip ad

इंदुलेखा ऑयल एक आयुर्वेदिक तेल है.  इसमें आंवला, करी पत्ता, नीम, एलोवेरा, ब्राह्मी, मुलेठी  जैसी कई जड़ी बूटियां होती है.

आयुर्वेदिक इंदुलेखा तेल

Photo: Aditi Kshirsagar

पूरी तरह से आयुर्वेदिक तत्वों का इस्तेमाल होने के कारण  यह तेल हमारे बालों को जरूरी पोषण पहुंचाता है.  इससे बालों में डैंड्रफ या बालों का टूटना  और झड़ना कम होता है.

बालों का टूटना-झड़ना कम करें

यह तेल नए बालों को उगाने तथा उन्हें  मजबूत करने में भी मददगार साबित होता है.  इसमें मौजूद एलोवेरा बालों को मुलायम बनाते हुए  त्वचा की डेड स्किन को नई चमक देता है.

बालों को चमकदार

Photo: Aditi Kshirsagar

इंदुलेखा ऑयल में मौजूद कोकोनट ऑयल डैमेज हुए बालों को रिपेयर करने में मदद करता है.  साथ ही इसके आंवले में मौजूद विटामिन सी बालों को  मजबूत बनाता है.

बालों को मजबूत बनाकर नए बाल उगाएं

इसके मुलेठी में मौजूद एंटीमाइक्रोबायल गुणों से  स्कैल्प साफ रहती है. इससे बालों में खुजली  एवं रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है.

खुजली एवं रूसी से मुक्ति दिलाएं

Photo: Aditi Kshirsagar

इसमें बादाम का तेल मिला होता है  जो बालों को नमी और पोषण देता है.  साथ ही इसमें मिले हुए कपूर से बालों को ठंडक मिलती है  और माइग्रेन जैसी समस्या भी दूर होती है.

बालों को नमी और पोषण दिलाएं

इंदुलेखा ऑयल में मिला हुआ ब्राम्ही बालों की चमक लौटाता है और उन्हें रूखे, बेजान होने से बचाता है.  इसमें मौजूद नीम से बैक्टीरिया मर जाते हैं 

बाल घना बनाए

Photo: Aditi Kshirsagar

इसमें मौजूद क्षीरम इसका खास इनग्रेडिएंट है,  जिसकी मदद से स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है.  साथ ही इससे बाल बढ़ने में भी मदद मिलती है.

ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाता है

इसमें मौजूद इंद्रायव में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं,  जो स्कैल्प संबंधित एलर्जी को कम कर देता है.  साथ ही स्कैल्प को स्वस्थ रखते हुए  सभी बैक्टीरिया को खत्म कर देता है.

Photo: Aditi Kshirsagar

इंदुलेखा ऑयल लगाते ही हमारे सिर को ठंडक मिलती है, जिसकी मदद से हमें शांति का अहसास होता है.  इसे रात में लगा कर सोने से नींद भी अच्छी आती है.

रात में लगाकर सोए

इसमें लगी अनोखी कंघी की मदद से  इस आयुर्वेदिक इंदुलेखा ऑयल का उपयोग महिला  और पुरुष दोनों भी कर सकते हैं और अपने बालों की  समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं!

Summary

Indulekha Oil Kaise Use Kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Woman Reading 02