Knowledge

How to reduce and control  e-waste in hindi

By Malvika Kashyap

March 28, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

पिछले कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी एडवांस होने की वजह से हमारे जीवन में स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर अन्य डिजिटल उपकरणों का राब्ता बढ़ चुका है.

एडवांस टेक्नोलॉजी

इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के बढ़ते उपयोग से पूरी दुनिया में ई कचरे के बारे में भी चिंता गंभीर हो गई है. ई कचरा यानी की इलेक्ट्रॉनिक कचरा  अब महत्वपूर्ण मुद्दा बन रहा है.

महत्वपूर्ण मुद्दा बना है ई कचरा

हमारे जीवन में हर रोज उपयोग में आने वाले उपकरण जैसे कि AC, हीटर, पंखे, ओवन, प्रिंटर आदि खराब हो जाने पर ई कचरे का रूप ले लेते हैं.

क्या होता है ई कचरा?

भारत में 75% ई कचरे में से लगभग केवल 30% ही रीसायकल किया जाता है. इस वजह से भारत में कचरा प्रबंधन के व्यवसाय में विकास के लिए बहुत जगह है.

भारत में ई कचरा प्रबंधन

कई बार खराब या टूटी-फूटी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को जमीन में गाड़ दिया जाता है. ऐसे में उनमें इस्तेमाल किए हुए जहरीले पदार्थ मिट्टी  एवं पानी में मिल सकते हैं.

ई कचरा समस्या क्यों है?

आए दिन पूरे विश्व में स्मार्टफोन का बढ़ता उपयोग ई कचरे में बहुत बड़ा योगदान दे रहा है. स्मार्टफोन का उपयोग कार्बन डाइऑक्साइड के निर्माण को भी बढ़ावा देता है.

स्मार्टफोन बन रहे हैं ई कचरा

ई कचरे को कम करने के लिए हमें अपनी तरफ से योगदान जरूर देना चाहिए. ऐसे में आप जितना हो सके अपने पर्यावरण को बचाने में  मददगार साबित हो सकते हैं.

ई-कचरा कम करने के लिए योगदान

जब आप कोई नया फोन या फिर टेबलेट लेने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले सवाल करें कि क्या इसकी आपको वाकई जरूरत है? जितना हो सके अपने मोबाइल को ज्यादा दिन तक रखें.

मोबाइल की जरूरत पर सवाल करें

अगर आपके घर पर लगा हुआ फैन या फिर ट्यूबलाइट काम करना बंद करता है, एवं उसे थोड़ी सी मरम्मत की जरूरत है, तो उसे दुरुस्त कर पुनः इस्तेमाल जरूर करें.

बिजली के डिवाइस का पुनः उपयोग

अगर आपके पास वास्तव में किसी भी डिवाइस का पुनः उपयोग करने का कोई तरीका नहीं है, तो आप इसे ई कचरे में रिसाइकल करने के लिए भेज सकते हैं.

ई कचरा रीसायकल कराएं

अगर आपको लगता है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की आपको जरूरत नहीं है तो उसे किसी को दान जरूर करें. ऐसा करने से सामने वाला उसका अच्छा उपयोग भी कर पाएगा एवं ई-कचरा भी नहीं होगा.

वस्तु दान करें

अगर आप कोई नया मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं, तो आपके पुराने डिवाइस को बाय बैक के तहत विक्रेता को देने के बारे में  विचार जरूर करें.

पुराने डिवाइस को बेचे

कई बार हमारे अलमारी में कोई गैजेट बिना उपयोग के पड़ा होता है. ऐसे में अपने घर में पड़े उस गैजेट का आपको यूज़ करना चाहिए या फिर किसी जरूरतमंद को देना चाहिए.

पुराने गैजेट का इस्तेमाल करें

जितना हो सके हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए ई कचरा कम करना चाहिए. ताकि हम अपना एवं आने वाली पीढ़ी का जीवन खुशहाल बना सके.

Summary

Hydrogen Fluel Electric Car in India

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!