1 कहते हैं कि लज्जा स्त्री का सबसे अच्छा गहना होता है. मगर इसी के साथ स्त्रियों को कई बार पुरुषों को अपने नखरे दिखाना भी बड़ा पसंद होता है. कई बार पुरुषों को भी उनके ऐसे नखरे पसंद होते हैं.

2 मगर कई बार स्त्रियां अपने नखरे दिखा कर पुरुषों को अपने काबू में करना चाहती है. और तब बात बहुत ज्यादा बिगड़ सकती है. कई बार तो उनके नखरो के कारणों से परिवार में विवाद उत्पन्न हो जाते हैं.

3 कई बार शादीशुदा जिंदगी में पत्नियां छोटी छोटी चीजों को लेकर पतियों पर चिल्लाती रहती है. ऐसे में पति को शांत रहते हुए उसे इग्नोर ही करना चाहिए. कई बार यह तरीका कारगर साबित होता है.

4 कई बार पुरुष अपने परिवार में कई फैसले खुद ही लेते हैं. ऐसा बिल्कुल ना करें. पूरे परिवार को खुश रखने के लिए पत्नी और जरूरत पड़े तो बच्चों को भी अपने फैसले में शामिल करें.

5 अगर आपकी पत्नी बार-बार किसी बात को लेकर गुस्सा कर रही है तो सबसे पहले इस बात का पता कर लें कि कहीं उसके गुस्से का कारण खुद आप तो नहीं है. अगर हां, तो झट से इस बात की उससे माफी जरूर मांग ले.

6 अगर आपकी बीवी बहुत ज्यादा गुस्सा कर रही है, तो आप अपने बच्चों का भी सहारा ले सकते हैं. अपने बच्चों के पास रहने के कारण वह आप पर गुस्सा नहीं कर पाएगी. यह सबसे आसान तरीका हो सकता है, है ना?

7 कई पतियों की शिकायत होती है कि उनकी पत्नी बड़ी ही झगड़ालू है. ऐसे में आपको उनकी हर बात शांत रहकर सिर्फ सुननी चाहिए. हो सकता है वह आपके इसी शांत स्वभाव के कारण खुद भी शांत हो जाए.

8 शादी के बाद कई बार कामों से परेशान होकर पत्नियां चिड़चिड़ी हो जाती है. इसलिए पत्नी के साथ आप अपना क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं. इससे उसका चिड़चिड़ापन जरूर दूर हो जाएगा.

9 पुरुषों को अपनी पत्नी को खुश रखने का प्रयास करना चाहिए. इसके लिए उसकी पसंदीदा चीजें जरूर करें. कभी उसके खाने की दिल खोलकर तारीफ करें तो कभी उसके मायके वालों को फोन करके हाल-चाल पूछें.

10 हफ्ते में कम से कम एक बार ही सही, मगर अपनी पत्नी को कहीं घुमाने या शॉपिंग के लिए जरूर ले जाइए. आपकी पत्नी कितनी भी गुस्सैल हो, शॉपिंग का नाम सुनते ही उसका मूड जरूर ठीक हो जायेगा!

11 दिनभर घर के काम करते हुए पत्नी थक जाती है. ऐसे में अगर आप भी अच्छे पति बनकर उसके कामों में थोड़ा सा हाथ बटाएं, तो जरूर वह आप पर बेवजह गुस्सा करना छोड़ देगी. यह भी एक कारगर उपाय है दोस्तों!

12 अपनी पत्नी के साथ आपकी नोकझोंक हो भी जाए, तो इस बात को चार दिवारी के अंदर ही रहने दे. किसी रिश्तेदार या बाहरी इंसान के सामने उसकी बातें करना मतलब झगड़े को और बढ़ाना!

13 अगर आप वाकई अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हैं, तो कभी अचानक से उसकी पसंद का खाना बनाइए. या फिर कम से कम चाय या कॉफी जरूर बनाएं. इससे वह आप पर बहुत कम बार नाराज होगी.

14 अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करें. उसके साथ रिश्ते में अंतर बढ़ने ना दे, जितनी हो सके उसकी तारीफ करते रहें. उसे कभी भी डोमिनेट करने की गलती ना करें. जितना हो सके उसे सपोर्ट करें.

15 बहुत बार पति महत्वपूर्ण तारीखें भूल जाते हैं. यह छोटी लगने वाली बात बड़े झगड़े का कारण बन सकती है. इसीलिए पत्नी का जन्मदिन, अपने शादी की एनिवर्सरी ऐसे कई दिनों को आप कभी भूलकर भी ना भूलें!

16 कई बार पत्नियों के साथ बहस होने पर पति उन पर ताकत का इस्तेमाल करते हैं. यह बहुत बुरी बात है. इसके बजाय आप कोई बीच का रास्ता जरूर निकालें.

17 दोस्तों किसी भी स्त्री के मन का भेद खुद भगवान भी नहीं जानते हैं. मगर हम उन्हें समझने की कोशिश जरूर कर सकते हैं. पत्नी को सुधारने के बजाय उन्हें समझने की कोशिश जरूर करें!