Knowledge

Check pregnancy

By Malvika Kashyap

March 9, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

मां बनना हर महिला की जिंदगी का सबसे बेहतरीन एहसास होता है. आजकल प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए कई टेस्ट किट्स उपलब्ध है. फिर भी आप कई घरेलू चीजों से  प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती हैं.

प्रेगनेंसी टेस्ट

आमतौर पर प्रेगनेंसी की अवस्था में खून या मूत्र में ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रापिन (HCG) इस हार्मोन के बढ़े हुए स्तर से गर्भावस्था का पता लगता है.  सुबह के समय परीक्षण करना अच्छा होता है.

HCG हार्मोन

छोटे से कंटेनर में सुबह की पहली पेशाब की कुछ बूंदे लें. इसमें तीन चौथाई चम्मच भर के नमक मिलाएं. इसके कुछ देर बाद इसके रिएक्शन का पता करें.

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट

अगर आप प्रेग्नेंट है तो मूत्र में मौजूद एचसीजी हार्मोन के साथ रिएक्शन होकर झाग बनता है. और प्रेग्नेंट ना होने पर नमक और मूत्र की कोई केमिकल रिएक्शन नहीं होगी.

केमिकल रिएक्शन में झाग बनेगा

प्रेगनेंसी चेक करने के दूसरे तरीके में आपको सुबह की पहली पेशाब छोटीसी प्लास्टिक की डिब्बी में कलेक्ट करनी होगी.  बाद में इसे 3 से 4 घंटे तक सुरक्षित जगह पर रख दें.

स्टोर यूरिन टेस्ट

अगर आप प्रेग्नेंट है तो इस स्टोर की गई पेशाब में सफेद झाग बनने लगेगा. अगर आप प्रेग्नेंट नहीं है, तो यूरिन में किसी भी तरह से कोई झाग नहीं बनेगा.

प्रेगनेंसी में सफेद झाग बनता है

इजिप्ट देश में कई सारी महिलाएं आज भी गेहूं के दानों का प्रेगनेंसी टेस्ट करती है. ये महिलाएं अपनी यूरिन में गेहूं के कुछ दाने मिलाकर उन्हें कुछ दिनों के लिए छोड़ देती है.

गेहूं का टेस्ट

गेहूं के बीज में अंकुर आने लगे तो वे समझ जाती है कि उन्हें बेबी गर्ल होगी. और अगर बार्ली पर पेशाब कर उसे कुछ दिनों बाद अंकुर आने लगे, तो उनका मानना है कि लड़का होगा.

अंकुरित होने से बेबी का पता

प्रेगनेंसी चेक करने के लिए आप सुबह की पेशाब को कलेक्ट करें. उसमें थोड़ा सा ब्लीच पाउडर डालिए. अगर उस में झाग बनने लगे तो समझ जाएं कि आप गर्भवती है.

ब्लीच पाउडर टेस्ट

गर्भावस्था परीक्षण के लिए आप थोड़े से विनेगर में पेशाब की कुछ बूंदें मिलाएं. मिश्रण में बुलबुले उठते हुए अगर इसका रंग बदल जाता है तो आप गर्भवती है.  प्रेग्नेंट ना होने पर रंग नहीं बदलता.

विनेगर टेस्ट

गर्भावस्था के परीक्षण के लिए आप चीनी का भी उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए दो-तीन चम्मच चीनी में सुबह की पेशाब मिला ले. प्रेगनेंसी में मिश्रण गुठलीदार रूप में बदलता है.

चीनी की टेस्ट

प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आप सफेद टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. छोटे कटोरे में पेशाब लेकर इसमें थोड़ी सी टूथपेस्ट मिला ले. प्रेगनेंसी में इसमें झाग आएगा और रंग नीला हो सकता है.

टूथपेस्ट टेस्ट

इनमें से किसी भी तरीके की हम आधिकारिक तौर पर पुष्टि एवं समर्थन नहीं करते है, यह वेब स्टोरी सिर्फ जानकारी हेतु लिखी गयी. सटीक तरीके से पता लगवाने के  डॉक्टर की ही सलाह लीजिये!

Summary

Stop Motions in Pregnancy

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!