1 अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमें यह तय करना चाहिए कि हमें क्या करना है. अर्थात सबसे पहले हमें अपने जीवन के लक्ष्य को तय करना चाहिए.

2 लक्ष्य के रूप में आप अपने जुनून या अपने शौक को भी रख सकते हैं. बस उसे पूरा करते हुए आपको जीवन में आनंद ही आना चाहिए. तभी आप अपने मन में एक सकारात्मक सोच रख पाएंगे. 

3 अपने जीवन में सफलता पाने के लिए आपको हमेशा खुद पर विश्वास करने की  आवश्यकता है. क्योंकि जब तक आप अपने सफल होने की चाह को खुद नहीं जगाएंगे,  तब तक आप अपने जुनून को लेकर प्रेरित नहीं हो पाएंगे.

4 जीवन में अगर आपको सफलता पानी है, तो समय से मूल्यवान कोई चीज नहीं है, यह  बात हमेशा अपने ध्यान में रखनी होगी. आप अपना समय हमेशा कुछ नया सीखने में  ही लगाएं. तभी आप सफलता के रास्ते चल पाएंगे.

5 किसी काम में अगर आप असफल रहे तो हार मत मानिए. उस काम में जो खामियां हैं,  उन्हें जरूर ढूंढें. जरूरी नहीं होता की पहली ही कोशिश में आप किसी काम  में सफल हो जाओ. इसीलिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए.

6 जिंदगी में जब हमारा असफलता से सामना होता है, तो कई बार हमारे मन में  निराशा छा जाती है. यही निराशा आगे चलकर डिप्रेशन में बदल सकती है. इसीलिए  अपने जीवन में हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए.

7 दुनिया में रोजाना कई तरह के नए नए अविष्कार होते रहते हैं. इसलिए हमें भी  क्रिएटिव होते हुए दुनिया के साथ आगे बढ़ना चाहिए. तभी हम सफलता को आसानी  से पा सकते हैं.

8 चाहे आपकी जिंदगी में कितनी भी बड़ी मुश्किल है क्यों ना आए मगर अपने चेहरे  पर हमेशा मुस्कान कायम करनी चाहिए. सफल होने वाले इंसानों की यह सबसे बड़ी  निशानी होती है.

9 किसी भी काम को करते हुए उसे छोटा या बड़ा इस नजरिए से कभी नहीं देखना  चाहिए. उस काम को सच्चे दिल से और पूरी ईमानदारी के साथ जरूर पूरा करना  चाहिए.

10 हमेशा अपने काम को करते हुए उस काम के प्रति हमारे मन में सच्ची निष्ठा  होनी चाहिए. पूरी मेहनत और अच्छे एटीट्यूड के साथ कोई काम पूरा करते हो, तो  आपको सफलता जरूर मिल सकती है.

11 आपको अपनी फील्ड में खुद की कमियों के साथ-साथ ताकत का भी अंदाजा जरूर होना  चाहिए. ताकि उस काम को पूरा करते हुए आपके मन में कभी भी आत्मविश्वास की  कमी ना हो.

12 आज कल की दुनिया में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क करने की आवश्यकता  होती है. इसीलिए हाथ आए हुए मौके का पूरा फायदा उठाते हुए और कभी भी हार ना  मानते हुए अपने काम को अंजाम दे.

13 हमें यकीन है दोस्तों की आप अपने काम और अपने मेहनत का पूरा सम्मान करते  हुए जीवन में इन सभी बातों पर अमल करेंगे. सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी!