By Malvika Kashyap
March 6, 2022
Note Tap the screen for next slide or skip ad
यदि किसी कारणवश कोई यूजर गूगल पे अकाउंट को क्लोज या डिलीट करना चाहता हैं तो कई बार यूजर को यह आसान नहीं लगता. आइए इसके बारे में जाने.
गूगल पे अकाउंट डिलीट करने के दो रास्ते हैं. या तो आप इसे टेंपरेरी क्लोज कर सकते हैं या फिर इसे परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं.
गूगल पे अकाउंट टेंपरेरी क्लोज करने के लिए आप गूगल पे एप अनइनस्टॉल कर दे. ऐसा करने से ऐप आपके मोबाइल मेमोरी से हट जाएगा. लेकिन जब आप इसे फिर इंस्टॉल करेंगे तो आपका अकाउंट वही दिखेगा.
गूगल पे अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि आपके उस अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट भी रिमूव हो जाते हैं.
गूगल पे एप ओपन करें. अब इसमें गूगल पे प्रोफाइल आईकॉन पर क्लिक करें. इसमें नीचे आपको सेटिंग ऑप्शन दिख जाएगा.
इस सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको लॉगआउट ऑप्शन के नीचे क्लोज अकाउंट ऑप्शन दिखाई देगा.
जैसे ही आप क्लोज अकाउंट पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक पॉपअप ऑप्शन आएगा. उसमें यह लिखा होगा कि यह अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो रहा है.
इसके बाद आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से गूगल पे एप से डिलीट हो जाएगा. अब आप इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
अब आप अपने मोबाइल से गूगल पे ऐप को अनइनस्टॉल कर सकते हैं. आपको जब कभी गूगल पे फिर से यूज करना होगा, तो आपको इसमें नया अकाउंट बनाना पड़ेगा.
इन आसान स्टेप को फॉलो करते हुए आप अपने गूगल पे अकाउंट को टेंपरेरी या परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं. ऐप अनइनस्टॉल करते हुए उसका डाटा भी आप ध्यान से जरूर डिलीट करें.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!