Technology

Google Meet App Kaise Use Kare

By Srishti Tapariya

March 19, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

 सभी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वीडियो कॉलिंग आसान हो, इसलिए दुनिया की जायंट कंपनी गूगल ने अपना एक ऐप लांच किया है.. Google Meet!

क्या है Google Meet?

गूगल मीट का उपयोग करते हुए एक साथ 100 लोग भी वीडियो कांफ्रेंस का हिस्सा हो सकते हैं. इस वजह से अब यह ऐप बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है.

एक साथ 100 लोगों की  वीडियो कॉन्फ्रेंस

गूगल का ही प्रोडक्ट होने की वजह से आप इसका इस्तेमाल अपने जीमेल आईडी से कर सकते हैं. इसका उपयोग ऑनलाइन मीटिंग, ऑनलाइन क्लास या फिर ग्रुप स्टडी के लिए भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन जुड़े

गूगल मीट यूज करने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाना नहीं पड़ता है. साथ ही मोबाइल, टैबलेट और कंप्यूटर कहीं भी आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं.

आसान इस्तेमाल

अगर आप भी गूगल मीट का उपयोग करते हुए कॉन्फ्रेंस करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से गूगल मीट एप डाउनलोड या अपडेट करना होगा.

गूगल मीट डाउनलोड करें

इसके बाद नई मीटिंग शेड्यूल करने के लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना होगा. अगर आपका कोई गूगल खाता नहीं है, तो आप मुफ्त में साइन अप भी कर सकते हैं.

नई मीटिंग शेड्यूल करें

आप जिस व्यक्ति को अपने मीटिंग में शामिल कराना चाहते हैं उसे अपने मीटिंग का कोड या लिंक भेजिए. आपकी मीटिंग में शामिल होने के लिए उस इंसान का भी गूगल में खाता होना जरूरी होता है.

मीटिंग कोड या लिंक

जब सामने वाला इंसान आपने भेजी हुई इनविटेशन की लिंक को बॉक्स में पेस्ट करते हुए जॉइन पर क्लिक करेगा, तब वह आपकी मीटिंग में  आसानी से शामिल हो जाएगा.

इनविटेशन लिंक

गूगल मीट की तरफ से डेटा सुरक्षा एवं एप्लीकेशन के गलत इस्तेमाल से रोकथाम की सुविधा भी दी जाती है. इसकी मदद से आप जितनी बार चाहे  मीटिंग बुलवा सकते हैं.

गूगल मीट सुविधाएं

इसी के साथ गूगल मीट की मदद से आपको स्क्रीन पर अंग्रेजी भाषा के लिए सबटाइटल देखने की भी सुविधा है. आप ऑटोमेटेड लाइव कैप्शन की मदद से रियल टाइम सबटाइटल्स देख सकते हैं.

लाइव कैप्शन

गूगल मीट का उपयोग करना बड़ा ही आसान एवं मुफ्त है. तो अभी गूगल मीट एप को अपने फोन, टेबलेट या कंप्यूटर में डाउनलोड करते हुए इसका इस्तेमाल करें!

Summary

Google Pay kaise use kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!