क्यों चाहिए गूगल अकाउंट

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपका गूगल अकाउंट होना जरूरी होता है. क्योंकि गूगल अकाउंट होने पर आप गूगल के सभी सर्विसेस का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

TAP SCREEN

गूगल अकाउंट सभी गूगल सर्विसेस और प्रोडक्ट के लिए किसी चाबी की तरह होता है. गूगल प्रोडक्ट्स जैसे जीमेल, यूट्यूब, गूगल ड्राइव, ब्लॉगर, मैप्स के यूज के लिए गूगल अकाउंट होना जरूरी है.

Google Acc महत्व

गूगल में अपना अकाउंट खोलना फ्री और बड़ा ही आसान है. इसके लिए आप गूगल के किसी भी प्रोडक्ट जीमेल, ड्राइव या गूगल प्लस पर बने 'क्रिएट ए न्यू गूगल अकाउंट' पर क्लिक करें.

गूगल अकाउंट कैसे ओपन करें

इसके बाद आपको सामने दिख रहे फॉर्म में अपनी सारी जानकारी डालनी है. इसमें आपको अपना नाम, यूजर नेम या ईमेल आईडी, पासवर्ड, फोन नंबर इत्यादि डिटेल्स भरने होंगे.

अपनी जानकारी डालें

अगर आपका पहले ही कोई ईमेल नहीं है तो आप जीमेल अकाउंट पर अपना ईमेल आईडी बना सकते हैं और उसे ही यूज कर सकते हैं.

ssoftgroup.co.in

अगर ईमेल आईडी ना हो तो.. 

आपको अपना यूज़र नेम यूनिक रखना होगा. अर्थात ऐसा यूजर नेम जो किसी और का ना हो. इसके लिए गूगल आपको विकल्प भी देता है या आप खुद से कोई अलग नाम चुन सकते हैं.

यूनिक यूजर नेम

इसके बाद आपको पासवर्ड लिखना है. आपके पासवर्ड में कम से कम 8 कैरेक्टर जिसमें छोटे और बड़े कैरेक्टर के साथ अंक और स्पेशल सिंबॉल का भी यूज़ जरूर करें. इससे आपका पासवर्ड स्ट्रांग बनेगा.

स्ट्रांग पासवर्ड

इसके बाद आपकी जन्मतिथि, अपना जेंडर और अपना मोबाइल नंबर डालें. साथ ही आप अपना देश भी चुनें.

उचित जानकारी एंटर करें

इसके बाद आपके गूगल अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. इस ओटीपी को वेरीफिकेशन बॉक्स में डालकर कंटिन्यू करें.

मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन

इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड डालना होगा. अगर आपको कैप्चा कोड ठीक से दिख नहीं रहा तो आप रिफ्रेश बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं.

कैप्चा कोड डालें

इसके बाद नीचे दिए गए प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से जरूर पढ़ें. इसमें गूगल की पॉलिसी के बारे में जानकारी दी होती है. इसके सामने दिए गए चेक बॉक्स को क्लिक करें.

गुगल प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें

इसके बाद कंटिन्यू करते ही आपका गूगल अकाउंट बन जाएगा. साथ ही आपको जीमेल पर इसके बारे में ईमेल भी भेजा जाएगा. देखा दोस्तों, गूगल पर अकाउंट बनाना बड़ा ही आसान है ना?

ssoftgroup.co.in

Summary

Cholesterol kam kaise kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Phone