Stock Market

GAIL का  शेयर धारकों को तोहफा!

By Ashish Kale

March 14, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण कंपनी गेल ने अपने शेयर होल्डर्स को होली के पहले ही खुशखबरी दी है. आइए इसके बारे में जाने.

गेल की अपने निवेशकों को खुशखबरी!

गेल कंपनी ने अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस गैस कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ₹5 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.

₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड

अपने बयान में सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने कहा की कंपनी निवेशकों को अपने निवेश पर लॉन्ग टर्म का अच्छा रिटर्न दे रही है.

फायदे में महारत्न कंपनी

साथ ही उन्होंने बताया कि गेल द्वारा दिया जाने वाला यह सबसे ज्यादा कुल डिविडेंड है. कंपनी के निवेशकर्ताओं के लिए यह बहुत ही बड़ी और खुशी की बात है.

सबसे ज्यादा कुल डिविडेंड

साथ ही आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष के लिए गेल ने दिसंबर 2021 में पहले ही ₹4 प्रति शेयर के  अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी.

पहले भी ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड दिया

अब इस ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड के साथ कुल ₹9 प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली महारत्न कंपनी गेल बन गई है.

कुल ₹9 प्रति शेयर का डिविडेंड

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के इस महारत्न कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11 मार्च को हुई थी, इसमें यह फैसला किया गया.

11 मार्च को हुई थी बैठक

कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि लाभांश भुगतान 2,220.19 करोड़ रुपए का है. साथ ही इसकी रिकॉर्ड की तारीख 22 मार्च बताई है.

कंपनी का बयान

1984 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में गेल की स्थापना की गई थी. नई दिल्ली स्थित इस महारत्न कंपनी में भारत सरकार की शेयरहोल्डिंग 51.45% है.

सरकारी शेयरहोल्डिंग

भारत सरकार की शेयरहोल्डिंग के हिसाब से केंद्र सरकार को लगभग 1142.29 करोड़ रुपए डिविडेंड मिलेगा. और दूसरे शेरहोल्डर्स को लगभग 1077.90 करोड रुपए दिए जाएंगे.

कुल कितना डिविडेंड मिलेगा?

गेल की तरफ से आई इस बड़ी खुशखबरी के साथ इस कंपनी में निवेश करने वालों की इस होली पर खुशियां दुगनी हो जाएगी इसमें कोई शक नहीं है!

Summary

Bitcoin me invest kaise kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!