Lifestyle

BREAST SWEATING PROBLEM

By Malvika Kashyap

April 13, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

कई महिलाओं को गर्मियों के दिनों में ब्रेस्ट के नीचे वाले हिस्से में बहुत ज्यादा पसीना आता है. इसी को Breast Sweating कहते हैं. इससे कई महिलाएं परेशान होती है.

Breast Sweating Kya hai?

महिलाओं को सबसे ज्यादा पसीना ब्रेस्ट के नीचले हिस्से में आता है. ब्रा के साथ वह एरिया ढका ही रहने के कारण वहां तक हवा नहीं पहुंच पाती. इससे भी Breast Sweating होता है.

Breast Sweating kyon hota Hai

ऐसी हालत में Breast Sweating से बचने के लिए आपको अपनी ब्रा का चयन सही तरीके से करना चाहिए. गर्मियों में कुछ इस तरह की ब्रा पहननी चाहिए जिससे पसीना कम आए.

Sweating rokane ke upay

ब्रा का चयन करते हुए उसकी फैब्रिक पर ध्यान देना चाहिए. अगर ब्रेस्ट के नीचे वाले हिस्से में ब्रा की फैब्रिक ज्यादा मोटी हो, तो बहुत पसीना आ सकता है.

Sahi bra kaise chune

जानकारों के अनुसार हल्की एवं पहनने में सहज होने वाली ब्रा चुननी चाहिए. इसमें सूती फैब्रिक वाली ब्रा सबसे अच्छी होती है. इससे गर्मी नहीं होती एवं पसीना भी कम आ सकता है.

Cotton bra ke fayde

गर्मियों के दिनों में आपको स्पोर्ट्स ब्रा नहीं पहननी चाहिए. क्योंकि इससे बहुत ज्यादा पसीना आता है एवं खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है.

Sports bra ke nuksan

इस मौसम में पसीने की चिप चिप से बचने के लिए आपको ढीले ढाले टॉप या ड्रेस को चुनना चाहिए. इस वजह से कपड़ों के अंदर हवा आसानी से आ जा सकेगी.

Garmi me dress Kaise chune

अगर आपको ब्रेस्ट के नीचे बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो यहां आप पाउडर या क्रीम लगा सकती हैं. साथ ही घरेलू उपाय में आप बेकिंग सोडा, कॉर्न स्टार्च भी लगा सकती है.

Breast sweating ke  gharelu upay

अगर आप पैडेड ब्रा का चयन करती हैं, तो आपको कॉटन मिक्स विदाउट वायर ब्रा लेनी चाहिए. गर्मियों में अंडरवायर ब्रा परेशान कर सकती है.

Acchi bra kaun si hoti hai

अगर आप Breast Sweating को रोकना चाहती है, तो panty liners का भी अंडरबूब एरिया में इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे आप अपने ब्रा के साथ सेट करते हुए पहन सकती हैं.

Panty liners kaise lagate hain

वॉशरूम जाकर आपको पेपर टॉवल से अपने ब्रेस्ट एरिया को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए. पेंटीलाइनर के बजाय पेपर टॉवल का भी Breast Sweating से बचने के लिए यूज कर सकती हैं.

Paper towel kaise use kare

अपने अंडरबूब एरिया में आप डियो या टैल्कम पाउडर लगाते हुए भी कुछ हद तक पसीना एवं दुर्गंधी कम कर सकती हैं. साथ ही पसीने से बचाने वाले Breast Lotion भी लगा सकती हैं.

Pasine se bachne ke upay

गर्मियों में पसीने से बचने के लिए बताए गए सभी उपाय केवल जानकारी के तौर पर ही लें. किसी भी तरह की समस्या या परेशानी के लिए आपको अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Summary

Pasine ke badbu ka ilaj

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!