By Malvika Kashyap
April 16, 2022
Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement
कई बार जब आप गर्मियों में मेकअप करती है तो आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिकता नहीं है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी के कारण मेकअप का मजा बिगड़ जाता है.
अगर आपको गर्मियों में अपना मेकअप अच्छा रखने के टिप्स पता नहीं है, तो यह मेकअप आपके चेहरे को बिगाड़ भी सकता है. इसी वजह से हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.
गर्मियों में अपने चेहरे को ताजा और खूबसूरत मैट लुक देने के लिए आपको फाउंडेशन यूज करना होता है. इस फाउंडेशन के तौर पर आप बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं.
बीबी क्रीम चेहरे पर बिल्कुल हल्के से लगती है एवं चेहरे के तेल को सोख लेती है. साथ ही गर्मियों में क्रीम के बजाय आपको पाउडर के ही उत्पाद उपयोग में लाने चाहिए.
आप अपनी आंखों पर लेवेंडर, मिंट ग्रीन, कोरल पीच जैसे पेस्टल कलर्स भी लगा सकती है. ये कलर्स गर्मी में भी आपकी आंखों को खूबसूरत लुक देंगे.
अगर आप आंखों पर आईशैडो नहीं लगाती है तो कलरफुल लाइनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें आप सिल्वर ग्रे, पीकॉक ग्रीन, इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे कलर लगा सकती हैं.
इसे लगाने के लिए आप जितनी लंबी विंग लेना चाहे उतनी बाहर की तरफ एवं ऊपर की तरफ खींच सकती हैं. बाद में अंदरूनी कोने की पतली लाइन को जोड़ सकती हैं.
गर्मियों में आपको आंखों के मेकअप के लिए हमेशा वाटरप्रूफ प्रोडक्ट ही लेने चाहिए. अपनी पलकों पर आईलैश कर्लर एवं मसकारे का डबल कोट लगा सकती हैं.
अपने होठों के लिए आप बबलगम पिंक या लाइट कोरल जैसे हल्के शेड्स इस्तेमाल कर सकती हैं. गर्मियों में हाइड्रेटिंग एवं मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक अच्छी होती है.
गर्मियों के लिए बताए गए मेकअप टिप्स का उपयोग करते हुए आप खूबसूरत मेकअप कर सकती हैं. साथ ही इन दिनों में अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए आप और भी ज्यादा सुंदर दिख सकती हैं.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!