Knowledge

Edi Me Dard Kyu Hota Hai

By Malvika Kashyap

March 22, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

कई बार सुबह जब हम बेड से उतर कर नीचे पैर रखते हैं तब अचानक हमारे पैरों में या एड़ी में दर्द होने लगता है. आज के दौर में यह जैसे आम बात हो गई है.

सुबह अचानक होता है एडी में दर्द

आयुर्वेद में एड़ी के दर्द को वातकंटक कहा जाता है. हमारे शरीर में जब वायु और पित्त बढ़ जाता है  तब एड़ियों में दर्द की समस्या हो सकती है.

वायु और पित्त बढ़ने के  कारण हो सकता है दर्द

कई लोगों को एड़ी के निचले हिस्से में दर्द की समस्या बहुत ज्यादा होती है. साथ ही एड़ी में जलन का एहसास पित्त बढ़ने से हो सकता है.

एड़ियों में जलन

अक्सर एड़ी के दर्द को लोग एक आम दर्द समझते हुए नजरअंदाज करते हैं. मगर जब दर्द कम होने के बजाय बढ़ता ही जाता है,  तब यह बड़ा हानिकारक हो सकता है.

एड़ी में बढ़ते दर्द को  नजरअंदाज ना करें

एड़ी में होने वाले दर्द के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं. इसमें शरीर का पाचन, गठिया या स्नायु तंत्र में संक्रमण की समस्या भी शामिल हो सकती है.

एड़ियों में दर्द के कई सारे कारण

कई बार युवाओं में यूरिक एसिड के बढ़ने से भी एड़ी में दर्द बढ़ सकता है. कई युवा प्रोटीन डायट का सेवन ज्यादा करते हैं, इस कारण भी उनके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ सकता है.

बढ़ता हुआ यूरिक एसिड

जब लिवर हमारे शरीर में बढ़ा हुआ प्रोटीन पचा नहीं पाता, तब एड़ियों में दर्द बढ़ सकता है. आवश्यकता से ज्यादा खाया हुआ शरीर को नुकसान ही पहुंचाता है.

अतिरिक्त प्रोटीन डायट

इसी के साथ कम सब्जियां एवं अधिक दाल खाने से भी एड़ियों में दर्द हो सकता है. क्योंकि दाल में भी प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है.

अधिक दाल खाने से भी  हो सकता है दर्द

कई बार लोगों के शरीर में प्रोटीन पचाने को लेकर दिक्कत होती है. इससे लीवर में भी कई दिक्कतें पैदा हो सकती है. साथ ही शरीर में पेशाब भी नहीं बन पाती है.

लीवर में दिक्कत से  हो सकती है समस्या

कई बार व्यक्ति ओवरईटिंग कर लेता है, तो कभी व्यक्ति को भूखी नहीं लगती. ऐसे में उसे यह पता नहीं होता कि वह कितना खाना खा चुका है.  इससे भी आंत की अवशोषण शक्ति कम हो सकती है.

ओवरईटिंग

अपने डायट पर गौर एवं पाचन तंत्र को समझते हुए ही आप एड़ियों के दर्द का समाधान कर सकते हैं. इसी के साथ आपको अपना हार्मोनल  बैलेंस भी बनाए रखना चाहिए.

एड़ियों के दर्द का समाधान 

सही डायट, अच्छी नींद एवं योगा के साथ ही आप अपने डॉक्टर की दी हुई ट्रीटमेंट से एड़ियों के दर्द से जरूर छुटकारा पा सकेंगे. अच्छी जीवनशैली ही सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है.

Summary

Food for Strong Bones and Muscles

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!