Knowledge

Check balance e shram card

By Ashish Kale

March 9, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूर तथा कामगारों के लिए चलाए जाने वाले ई श्रम कार्ड में जमा हुआ पैसा कैसे चेक करें? आइए इस बारे में जाने.

ई श्रम कार्ड

अपने इ श्रम खाते में पैसा आया या नहीं यह जानने के कई सारे आसान तरीके हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है  तो आपको मोबाइल में आया S.M.S. चेक करना होगा.

SMS के जरिए चेक करें

अगर ई श्रम खाते में आपका पेमेंट आ गया है तो आपके मोबाइल में S.M.S. भी आ जाएगा. S.M.S. में भेजी गई रकम, उसकी तारीख एवं समय से जुड़ी  सारी जानकारी बताई जाती है.

S.M.S. में संपूर्ण जानकारी

ई श्रम खाते में पैसा आया है या नहीं इसे एक और तरीके से जान सकते हैं. इसके लिए आप को  अपना पासबुक लेकर बैंक जाना होगा.

अपना पासबुक लेकर बैंक जाए

बैंक जाकर आप अपने पासबुक को अपडेट कराते हुए प्रिंट कराएं. अगर आपके खाते में सहायता राशि आ गई है तो आपके पास बुक में ऐसा लिखा हुआ मिल जाएगा.

पासबुक अपडेट कराएं

अगर आपके पास में ई श्रम खाते का एटीएम कार्ड है, और आप इसका प्रयोग जानते हैं, तो आप एटीएम मशीन पर जाकर भी अपने खाते में आए पैसे चेक कर सकते हैं.

एटीएम कार्ड से बैलेंस चेक करें

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अपने खाते में आई राशि चेक करना चाहते हैं, तो आपको PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

घर बैठे ऑनलाइन चेक करें

इस वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज पर Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Payment By Account Number का पेज खुलेगा.

Payment By Account Number का पेज

इस पेज पर आपको अपने बैंक का नाम, अपना अकाउंट नंबर भरते हुए दिखाया गया कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आपके बैंक से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर  एक OTP भेजा जाएगा.

उचित जानकारी डालें

इसके बाद जब आप अपने मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करेंगे, तो आपके खाते की सारी जानकारी  आपको दिखाई देगी.

OTP वेरीफिकेशन

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप उमंग ऐप के जरिए भी ई श्रम खाते में आई राशि जान सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल में उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा.

उमंग ऐप के जरिए बैलेंस चेक करें

अगर आप उमंग पर पहली बार आए हैं तो आपको सबसे पहले create account करना होगा.  इसमें अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें.

नया अकाउंट बनाएं

इसके बाद मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करें. अब आपके मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी उचित स्थान पर डालें.

मोबाइल वेरीफाई करें

इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन मानते हुए बॉक्स को चेक करना होगा. अब रजिस्टर पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.

रजिस्टर करें

अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉग इन करने के बाद आप PFMS सर्च कर सकते हैं. इसमें आपको Know Your Payment पर क्लिक करते ही  अकाउंट के डीटेल्स मिल जाएंगे.

PFMS सर्च करें

दोस्तों इनमें से किसी भी आसान तरीके से आप अपने ई श्रम खाते में आया हुआ पैसा चेक कर सकते हैं. अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो इसे अपने  दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें.

Summary

E Shram Card ke Fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!