Technology

Dyson Zone - Air Purifier Headphone

By Malvika Kashyap

April 3, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

वेक्यूम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली Dyson कंपनी ने एक अनोखा प्रोडक्ट लॉन्च किया है. जी हां, डायसन ने अब अनोखे हेडफोन तैयार किए हैं. इसका नाम Dyson Zone है.

क्या है Dyson Zone?

दरअसल इस हेडफोन की खासियत है कि यह एयर प्यूरीफायर हेडफोन है. कंपनी के इस पहले वेयरेबल प्रोडक्ट की लॉन्चिंग दिसंबर 2022 के आसपास हो सकती है.

हेडफोन की खासियत

Dyson Zone एक ओवर इयर हेडफोन प्रोडक्ट है जिसमें नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी मौजूद है. साथ ही इसमें मौजूद नॉनकॉन्टैक्ट वाइजर नाक और मुंह के पास शुद्ध हवा लाता है.

हेडफोन के फीचर्स

कंपनी ने कहा है कि इस हेडफोन को बनाने में लगभग 6 साल लगे और 500 से अधिक प्रोटोटाइप बनाने पड़े. साथ ही इसमें high-performance एयर प्यूरीफायर फिल्टर भी लगाया है.

कितना समय लगा?

इस बेहतरीन दिखने वाले प्रोडक्ट का अभी तक कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन शायद हेडफोन सभी को पसंद आ सकते हैं.

फिलहाल कीमत के बारे में  जानकारी नहीं

इस हेडफोन के ईयरकप में ही दो मोटर सेट किए गए हैं, जो नाक और मुंह तक शुद्ध हवा पहुंचाते हैं. साथ ही इसमें हवा को प्यूरीफाई करने के  चार मोड़ भी दिए गए हैं.

ईयरकप में लगी मोटर भेजती है शुद्ध हवा

जरूरत के अनुसार ये लो, मीडियम, हाय एवं ऑटो मोड़ पर अपने आप बदल सकते हैं. इसमें लगे इलेक्ट्रोस्टेटिक फिल्टर  लगभग 99% हवा शुद्ध करते हैं.

एयर फिल्टर के अलग-अलग मोड

इसकी मदद से यह हेडफोन धूल, बैक्टीरिया के साथ साथ नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड या ओजोन को भी फिल्टर कर सकता है.

विषारी वायु करता है फिल्टर

इन सभी फीचर्स के साथ ही Dyson Zone हेडफोन को आप इसके ऐप से कनेक्ट करते हुए बड़ी आसानी से कंट्रोल भी कर सकते हैं.

Dyson Zone App

इन बढ़िया फीचर्स वाले हेडफोन को आप फेस मास्क के बजाय भी इस्तेमाल कर पाएंगे. यदि आप इन हेडफोन को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट जरूर पाए.

Summary

भारत की पहली  हाइड्रोजन फ़्लूएल कार

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!