Health

Dabur  Amla Tel Ke Fayde

By Ashish Kale

March 25, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen to change the slides or skip advertisement

Phone

आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली 'डाबर' भारत की बड़ी फेमस कंपनी है. आपने भी इनके किसी ना किसी प्रोडक्ट का उपयोग जरूर किया होगा. आइए आज हम उनके ही डाबर आंवला तेल के बारे में जानेंगे.

डाबर कंपनी

लंबे और घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं. मगर आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बालों का ख्याल रखना बहुत मुश्किल हो जाता है.

बालों का रखें ख्याल

लेकिन डाबर आंवला हेयर ऑयल की मदद से आप अपने बालों का ख्याल अच्छी तरह से रख सकती है. यह तेल प्राकृतिक तरीके से तैयार किया जाता है.

प्राकृतिक औषधि है डाबर आमला तेल

डाबर आमला हेयर ऑयल में विटामिन सी होता है. जिसकी मदद से हमारे सिर की त्वचा यानी की स्कैल्प को मजबूती मिलती है.

विटामिन सी से भरपूर

कई बार जब हम बाहर जाते हैं तो हमारे बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं. डाबर आमला तेल की मदद से हमारे बालों को एक नई चमक मिलती है.

बालों को चमकदार एवं साफ बनाता है

अगर आप भी बालों के टूटने की समस्या से परेशान हैं, तो आपको भी डाबर आमला हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए.  इससे आपके बाल मजबूत बनेंगे.

बालों के टूटने की समस्या में लाभदायक

कई बार मौसम बदलने की वजह से भी हमारे बाल बहुत खराब एवं क्षतिग्रस्त भी होते हैं. डाबर आमला हेयर ऑयल लगाने से हमारे बालों को  बहुत फायदा मिलता है.

मौसम से खराब बालों को फायदा

डाबर आमला हेयर ऑयल में आमला के प्राकृतिक गुण होते हैं, जिससे हमारे बालों की रूसी और स्कैल्प इनफेक्शन की समस्या भी दूर हो सकती है.

बालों की समस्याएं दूर होती है

कई बार धूल, मिट्टी के कारण हमारे बालों में गंदगी जमा होती है. इस वजह से हमारे बालों में कई बार खुजली और इन्फेक्शन भी होता है.  डाबर तेल की मदद से यह दूर हो सकता है. 

खुजली और इन्फेक्शन दूर होता है

आजकल उम्र से पहले ही सफेद बालों की समस्या बहुत बढ़ रही है. डाबर आमला तेल की मदद से हमारे बाल उम्र से पहले सफेद होने से भी बच सकते हैं.

सफेद बालों के लिए भी लाभदायक

डाबर आमला हेयर ऑयल आपके बालों को बहुत फायदा दे सकता है. हालांकि इसका उपयोग करने से पहले आपको अपने ब्यूटीशियन या फिर हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Summary

Balo ko Lamba kaise kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!