CME Lake कहां स्थित है?

CME Lake यह झील भारत के महाराष्ट्र राज्य में पुणे जिले में है. पुणे जिले में यह झील पिंपरी चिंचवड के पास बोपखेल एरिया में स्थित है.

2 तालाबों में बटी झील

यह झील 2 तालाबों में बटी हुई और प्रकृति की सुंदरता से भरी हुई है. आर्मी एरिया में आने की वजह से संपूर्ण झील के एरिया में इंडियन आर्मी का ही मैनेजमेंट होता है.

झील परिसर का सौंदर्य

विशेष रूप से मानसून के समय यह स्थान बड़ा ही देखने लायक होता है. यहां की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य मन को लुभाता है.

वैध कारण के बिना प्रवेश निषेध

ज्यादातर नागरिकों को डिफेंस के बिना अनुमति यहां आने के लिए मनाई होती है. आप बिना किसी वैध कारण के सीएमई एरिया में प्रवेश नहीं कर सकते.

पक्षी सौंदर्य

यहां पर विभिन्न प्रजाति के पक्षी पाए जा सकते हैं. इनमें स्टार्क यानी कि क्रौंच पक्षी तथा अलग-अलग तरह के बत्तख भी देखे जा सकते हैं.

मन को शांति देने वाला वातावरण

यह स्थान पुणे के भीड़भाड़ भरे माहौल से दूर होने की वजह से बड़ा ही शांत एवं मन को आनंद देने वाला है. इसी वजह से यहां का वातावरण पर्यटकों को लुभाता है.

प्रकृति का मनोहारी दर्शन 

इस झील का पानी बड़ा ही साफ सुथरा एवं शीतल है. यहां पर आते ही ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने पेड़-पौधों के रूप में इंसान को वरदान दिया हो.

प्रसन्न वातावरण

आप यहां पर आकर अपने जीवन के कुछ पल प्रसन्न वातावरण में बिता सकते हैं. साथ ही जीवन के उन अद्भुत क्षणों को यादों में तब्दील करने के लिए यहां पर मनभावन फोटो भी निकाल सकते हैं.

मनभावन दृश्य

अपने दोस्तों एवं परिवार के संग आप इस परिसर में आकर आनंद ले सकते हैं. शाम के समय यहां पर बड़ा लुभावना समा होता है.

कैसे पहुंचें?

यह झील पुणे के पिंपरी चिंचवड़ एरिया में स्थित होने के कारण औरंगाबाद, नासिक, मुंबई जैसे बड़े शहरों से रास्ते, रेल मार्ग एवं हवाई मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा है.

Summary

अगर आप प्रकृति से प्यार करते हैं और मौसम के नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको इस शांत और खूबसूरत CME Lake पर कम से कम एक बार जरूर आना चाहिए.

Arrow