Knowledge

Chuhe  Bhagane Ka Upay

By Malvika Kashyap

April 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

घर में चूहे होने से कई रोगों का संक्रमण और बीमारी फैलती है. साथ ही चूहे हमारे कई सारे काम के कागजात या कपड़े भी कुतर देते हैं.

चूहों से फैलती है बीमारियां

आप चूहों को भगाने के लिए अल्ट्रासोनिक किट वाली मशीन भी ला सकते हैं.  यह मशीन आपको ऑनलाइन लगभग ₹300 से लेकर मिल सकती है.

CHUHE BHAGANE KI MACHINE

अगर आपके पास चूहे पकड़ने का पिंजरा है तो इसे भी आप घर के कोने में लगा सकते हैं.  इसमें चूहा फस जाने पर उसे दूर कहीं छोड़ कर आ सकते हैं.

चूहा पकड़ने का पिंजरा

चूहे भगाने के लिए आप घर के हर कोने में कपूर के टुकड़े रख दे. इसकी गंध से परेशान होकर चूहे घर से बाहर भाग जाएंगे.

कपूर होगा लाभदायक

पुदीने की पत्तियों को कूटकर चूहे के बिल या फिर आने जाने वाली जगह पर रख दे. पुदीने की गंध से भी चूहे घर से बाहर भाग जाएंगे.

पुदीने की गंध

अगर आप चूहे के रास्तों में लाल मिर्च की पाउडर रख दे, तो चूहे जरूर भाग जाएंगे.  साथ ही चूहों को भगाने के लिए आप तेज पत्ते का भी उपयोग कर सकते हैं.

लाल मिर्च एवं तेजपत्ता

चूहे इंसानी बाल देख नहीं पाते और इसे खा लेते हैं. अगर आप चूहे के बिल के पास या बिल में इंसानी बाल रख देंगे, तो इसे निगलने पर चूहे की जरूर मौत हो जाएगी.

इंसानी बाल

चूहों को भगाने के लिए आप उनके बिल के पास प्याज रख दे. प्याज की गंध चूहों को पसंद नहीं होती और वे वहां से भाग जाते हैं.

प्याज का टुकड़ा

चूहे भगाने के बताए गए उपायों में से किसी उपाय को लागू करते हुए आप घर से चूहे भगा सकते हैं. मार्केट में मिलने वाली चूहे मारने की दवा से ये घरेलू उपाय आसान हो सकते हैं.

Summary

CORONA ke side effects

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!