Knowledge

CashBean App se Personal Loan kaise le?

By Malvika Kashyap

June 5, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

CASHBEAN KYA HAI कैशबीन यह एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली NBFC Company है. इसमें ऑटोमेटिक सिस्टम की मदद से  लगभग 2 घंटे में लोन मिल सकता है.

CASHBEAN APP LOAN INTEREST RATE कैशबीन लोन ऐप से पर्सनल लोन लेने पर आपको 25.55% तक या इससे ज्यादा का वार्षिक इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है.

CASHBEAN LOAN APP REVIEW कैशबीन एप की मदद से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर कई लोगों को लाभ हुआ है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 3.8 से ज्यादा की रेटिंग मिली है.

CASHBEAN LOAN TENURE इस ऐप की मदद से आपको लगभग ₹60,000 का इंस्टेंट लोन 3 महीने से लेकर लगभग 6 महीने तक के लिए मिल सकता है.

CASHBEAN LOAN APP IS REAL OR FAKE कैशबीन एप फेक नहीं है. इस ऐप से कई लोगों ने अब तक लोन लिया है. इस ऐप के प्ले स्टोर पर 10M से ज्यादा डाउनलोड्स उपलब्ध है.

CASHBEAN APP LOAN DOCUMENTS कैशबीन एप से लोन लेने के लिए आपको पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, इनकम प्रूफ, बैंक खाता एवं अपनी सेल्फी भी सबमिट करनी पड़ सकती है.

CASHBEAN LOAN ELIGIBILITY कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 से 56 वर्ष तक हो और जिसकी कोई निश्चित इनकम हो, वह इस ऐप से लोन ले सकता है.

CASHBEAN LOAN APP CUSTOMER CARE NUMBER कैशबीन लोन एप से लोन लेने में अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है, तो आप 1800 572 8088 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

कैशबीन लोन ऐप की मदद से आप बिना क्रेडिट स्कोर के भी तुरंत और आसान तरीके से लोन पा सकते हैं. लोन लेने से पहले  इसकी शर्तें एवं नियम पढ़ ले.

Summary

What is 123Pay in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it Thank You!