Health Tips

breast milk badhane ke upay in hindi

By Malvika Kashyap

April 21, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

किसी भी महिला के शरीर में प्रोलेक्टिन एवं ऑक्सीटोसिन हार्मोन के कारण दूध बनता है. इससे शिशुओं को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं.

BREAST MILK  KAISE BANTA HAI

किसी भी मां को दिन में लगभग 8 से 10 बार अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहिए. या वह जितनी बार रोए और दूध मांगे उतनी बार पिलाना चाहिए.

BREAST MILK KITNI BAR PILANA CHAHIYE

ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें. लेकिन फिर भी आप Lactacrat Syrup ले सकती है.  इससे दूध बढ़ने में मदद होगी.

BREAST MILK  BADHANE KE LIYE TABLET

मां का दूध बच्चे को कई तरह के रोगों से बचाने, रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में मददगार साबित होता है. साथ ही बच्चे का  दिमागी विकास तेजी से होता है.

BREAST MILK BENEFITS

पौष्टिक आहार से मां के शरीर में दूध बढ़ता है. खास तौर पर पहली बार मां बनी महिलाओं को अपने खान-पान पर खास ध्यान देना चाहिए.

पौष्टिक आहार लें

मां का दूध बढ़ाने के लिए मांसाहार, सब्जी या दाल में लहसुन का सेवन करना चाहिए.  इससे स्तनों में दूध बढ़ सकता है.

लहसुन का सेवन करें

अपने बच्चे को स्तनपान कराते हुए स्तन बदलते रहना चाहिए. इससे ज्यादा दूध पैदा होने में मदद मिलेगी. इससे बच्चा आराम से  ज्यादा दूध भी पी सकेगा.

स्तन बदलते रहे

घर के किसी भी तनाव को मन में लेकर स्तनपान कराने से दूध में कमी आ सकती है. इसलिए मां को किसी भी तनाव से दूर रहना चाहिए.

तनाव से दूर रहें

स्तनपान कराते हुए मां को अपने स्तन हाथों से दबाना चाहिए. ऐसा करने से स्तनों में कम दूध पैदा होने की समस्या नहीं आएगी.

स्तनों पर हाथों से दबाव डालें

मां को अपना दूध बढ़ाने के लिए बादाम, पिस्ता, काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए. इससे विटामिंस मिनरल्स  आदि की कमी पूरी होगी.

ड्राई फ्रूट्स खाएं

रात में दूध में भिगोया हुआ काबुली चना सुबह चबा चबा कर खाए. इसके बाद गर्म दूध पिए. इससे भी मां को अपना दूध बढ़ने में मदद मिलेगी.

काबुली चना

मां का दूध बढ़ाने के लिए सुबह शाम गर्म दूध में शतावरी चूर्ण डालकर इसका सेवन करना चाहिए इससे मां का दूध बढ़ने में बहुत मदद मिलती है.

मददगार शतावरी चूर्ण

मुलेठी का सेवन भी मां का दूध बढ़ाने के लिए बहुत कारगर साबित होता है. इसके लिए थोड़ी सी मुलेठी दूध में उबालकर पीने से फायदा होता है.

फायदेमंद मुलेठी

ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए बताए गए सभी उपाय केवल सामान्य जानकारी के तौर पर ले. कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह बहुत आवश्यक है.

Summary

Raat ko doodh pikar sone ke fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!