Health

BP (Blood Pressure) Low Kyu Hota Hai?

By Santosh Salve

March 23, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

आमतौर पर इंसान का ब्लड प्रेशर 120/80 पर नॉर्मल होता है. इसमें थोड़ा बहुत अंतर हो, तो भी यह सामान्य हो सकता है. मगर 90/60 या उससे कम ब्लड प्रेशर को लो ब्लड प्रेशर कहा जाता है.

Low BP क्या होता है?

लो ब्लड प्रेशर यानी निम्न रक्तचाप को मेडिकल भाषा में हाइपोटेंशन कहते हैं. लो बीपी हमारे दिल के पंपिंग की क्रिया पर निर्भर होता है.  इससे ब्लड पंप करने में दिक्कत हो सकती है.

ब्लड पंपिंग में दिक्कत

बीपी लो होने से चक्कर आना, थकान महसूस होना, धुंधला दिखाई देना, उल्टी जैसा होना, हाथ पैर ठंडे पड़ना, चेहरा सफेद पड़ना, सांस में दिक्कत होना  जैसी परेशानियां हो सकती है.

लक्षण

देखा जाए तो लो ब्लड प्रेशर किसी को भी हो सकता है. मगर फिर भी 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और छोटे वयस्कों में यह अधिक हो सकता है.

किसे हो सकती है  लो बीपी की परेशानी?

ब्लड प्रेशर लो होने के कई सारे कारण हो सकते हैं. खासकर पर्याप्त मात्रा में पानी ना पीने से, ज्यादा दवाइयां लेने से या फिर खाना ठीक तरह से ना खाने से भी बीपी लो हो सकता है.

लो ब्लड प्रेशर के कारण

अगर आप किसी प्रकार का ज्यादा तनाव लेते हैं तो भी आपका ब्लड प्रेशर कम हो सकता है. साथ ही लो ब्लड प्रेशर का जेनेटिकली भी कारण हो सकता है.

टेंशन लेने से भी होता है बीपी लो

बीपी लो हुए इंसान में अक्सर नमक कम हो सकता है. इसलिए लो बीपी वालों ने खाने में नमक की मात्रा सामान्य रखनी चाहिए.  इससे ब्लड प्रेशर नार्मल रहने में मदद मिलेगी.

नमक की मात्रा सामान्य रखें

पूरे दिन भर में आपको कम से कम 8 ग्लास पानी पीना चाहिए. या फिर जूस, दूध, लस्सी आदि तरह का लिक्विड इनटेक जरूर लेना चाहिए.

शरीर को हाइड्रेटेड रखिए

अचानक नीचे से ऊपर की ओर ना उठें. किसी भी तरह का स्ट्रेस लेने से बचें. किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचने से तनाव बढ़ता है.

जितना हो सके, टेंशन कम करें

किसी भी बीमारी के लिए डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयां ना लें. कई बार दवाई के रिएक्शन से भी बीपी कम हो सकता है. 

डॉक्टर की सलाह से ही दवाइयां लें

कई बार जब आपकी नींद पूरी नहीं होती है, तो ब्लड प्रेशर लो हो सकता है. इसलिए जितना हो सके शरीर को प्रोपर रेस्ट दें.

पर्याप्त मात्रा में नींद ले

सिगरेट, ड्रिंक्स जैसे किसी भी नशे का सेवन ना करें. साथ ही हाई कार्ब वाला खाना खाने से बचें. खाने में हरी सब्जियां एवं फल ज्यादा ले.

क्या करें, क्या ना करें?

बताई गई सारी जानकारी को केवल सलाह के तौर पर ले. किसी भी समस्या एवं परेशानी के लिए डॉक्टर से जरुर मिले. जब भी डॉक्टर के पास जाएं,  अपना बीपी जरूर चेक कराएं.

Summary

How to Reduce Weight?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!