Knowledge

Bhang Ka Asar Kaise Kam Kare?

By Ashish Kale

March 12, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

भारत में होली के मौके पर मस्ती करते हुए भांग पीने की पुरानी परंपरा है. ऐसे में कई बार होली और रंगपंचमी पर चढ़ा हुआ भांग का नशा, उतरने का नाम नहीं लेता.  आइए इसे उतारने के उपाय देखें!

भांग की मस्ती!

होली पर पिए हुए भांग की वजह से कई बार नर्वस सिस्टम का शरीर पर कंट्रोल ना रहने की वजह से हम अपनी कई गतिविधियां नियंत्रित नहीं कर पाते.

भांग का असर

कई बार भांग पिया व्यक्ति अपने आसपास के किसी व्यक्ति या किसी भी बात को पहचान नहीं पाता है. कई बार व्यक्ति आंख बंद करने के बजाए आंख खोलकर ही सो जाता है.

भांग के गंभीर लक्षण

अगर किसी को भांग का नशा चढ़ गया है तो उसे उतारने के लिए सबसे अच्छा और कारगर उपाय यही है कि उस इंसान को अत्यधिक मात्रा में घी का सेवन कराएं.

अत्यधिक घी पिलाएं

होली में चढ़ी हुई भांग को उतारने के लिए खटाई का सेवन किया जाता है. इसके लिए नींबू, दही, छाछ या इमली का पानी भी भांग पिए आदमी को दे सकते हैं. इससे भी मदद मिलती है.

खटाई का सेवन

भांग के नशे को उतारने के लिए नारियल का पानी भी बहुत मददगार साबित होता है. इसमें मौजूद मिनिरल्स हमारे शरीर को रिहाइड्रेट भी करते हैं.

नारियल का पानी पिलाएं

भांग के नशे को काबू करने के लिए आप संतरा, अंगूर, नींबू जैसे खट्टे फल भी खा सकते हैं. इससे भांग का नशा उतरने में मदद भी होगी और आपके शरीर को एनर्जी भी मिलेगी.

खट्टे फल खाएं

भांग का नशा उतारने में सफेद मक्खन भी कारगर साबित होता है. भांग के नशे में मीठी चीजें या हैवी डाइट ना लें.

मीठी चीजें ना खाएं

अगर भांग पीने की वजह से इंसान बेहोश हो चुका है, तो हल्का गुनगुना किया हुआ सरसों का तेल लें. उसकी 1-2 बूंदे उस व्यक्ति के दोनों कान में डालें.  व्यक्ति को होश आने में इससे मदद मिलती है.

सरसों का तेल

दोस्तों चने के औषधि गुण होली के भांग का नशा उतारने में भी कारगर साबित होते हैं. थोड़े से भुने हुए चने और संतरे का सेवन करना नशा उतारने में लाभदायक होता है.

भुना हुआ चना

भांग का नशा चढ़े हुए इंसान को जब कुछ भी पता नहीं चल रहा होता है तब उसका नशा उतारने के लिए उसे चुटकी भर अदरक जरूर खिला दें. इससे नशा उतरने में जरूर मदद मिलेगी.

चुटकी भर अदरक

उपरोक्त दिए गए किसी भी उपायों से हम सहमति नहीं दर्शाते हैं. ये लोगों की बताई बातों से लिए गए उपाय हैं. किसी भी हालत में बिना देरी किए डॉक्टर से मिलना  यही इन सभी उपायों में अच्छा उपाय होगा!

Summary

Safi Syrup Benefits in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!