बॉयफ्रेंड होगा परेशान

वैसे तो लड़कियां अपनी किसी भी अदा से लड़कों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. मगर कई बार बॉयफ्रेंड को तड़पाना और परेशान करना महत्वपूर्ण हो जाता है. आइए इसीके बारे में जानकारी लें.

किसी अच्छे लड़के की तारीफ...

अगर कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड को तड़पाना चाहती है तो उसके सामने किसी दूसरे लड़के की तारीफ जरूर करें! यह बात बॉयफ्रेंड को कभी अच्छी नहीं लगेगी और वह बड़ा तड़प सकता है.

अजनबी लड़के से चैटिंग

लड़की अगर अपने बॉयफ्रेंड के होते हुए किसी दूसरे अजनबी लड़के से चैटिंग या लंबी बातें करें, तो यह बात किसी भी बॉयफ्रेंड को अच्छी नहीं लगती. इससे वह बहुत परेशान होगा.

खेल के बीच बात

अपने बॉयफ्रेंड के पसंदीदा खेल के बीच में अगर लड़की उससे कोई चर्चा करें या उसकी कोई भी सलाह मांगे, तो लड़के अपने खेलने के मूड से बाहर नहीं आना चाहते. इससे वे बड़े परेशान हो सकते हैं.

मनमानी करना

किसी बात की लड़कों में नफरत हो, फिर चाहे वह ड्रेसिंग हो या फिर खुद को बदलने की बात हो, अगर गर्लफ्रेंड उन्हें वही बात जबरदस्ती करने के लिए कहे, तो लड़के गुस्सा हो सकते हैं.

किसी और के जोक्स पर हंसना

किसी भी लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे लड़कों के जोक्स पर जोर जोर से हंसे, यह कभी पसंद नहीं होता. इससे उन्हें जलन भी होती है और गुस्सा भी आता है.

इश्क में किसी और को बात बताना

लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में किसी और की सलाह कभी नहीं चाहते. मगर जब गर्लफ्रेंड उन दोनों के बीच की कोई समस्या किसी और को बताएं, ये बॉयफ्रेंड को बुरा लगता है.

बॉयफ्रेंड को बिना बताए चली जाए..

अगर कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बताए बिना ही किसी पार्टी में या फिर कहीं घूमने जाती है, तो इससे उसके बॉयफ्रेंड को बहुत ज्यादा गुस्सा आ सकता है.

किसी और से सज धज कर मिलने जाना

किसी पुराने दोस्त या एक्स बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड का बहुत ज्यादा सज धज कर जाना यह बात किसी भी बॉयफ्रेंड को अच्छी नहीं लगती. इससे वह बहुत तड़पता है.

बेवजह बॉयफ्रेंड का फोन वेटिंग पर रखना..

अगर कोई गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड का फोन बेवजह ही होल्ड पर या वेटिंग पर रखती है, तब उसके बॉयफ्रेंड को बहुत ज्यादा गुस्सा और जलन होती है.

बीच में बेकार बात करना

जब बॉयफ्रेंड कोई महत्वपूर्ण बात या निर्णय अपनी गर्लफ्रेंड को सुनाना चाहता है. मगर वह उसे ना सुनते हुए अलग ही बात करने की कोशिश करती है, तब बॉयफ्रेंड को बहुत गुस्सा आ सकता है.

Summery

हमें आशा है की आपको ऊपर दिए गए किसी भी उपाय को लागू करने की कभी जरूरत ना पड़े. क्योंकि रिश्ते तभी अच्छे टिकते हैं, जब आप अपने चाहने वाले पर पूरा भरोसा और उसका सम्मान करती है!

Arrow