Knowledge

Bacchon Ka IQ Level Kaise Badhaye

By Malvika Kashyap

April 28, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

सभी मां बाप अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर होशियार बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्हें अपनी जिंदगी में हमेशा खुश और सफल देखना चाहते हैं.

बच्चों को सफल देखना चाहते हे मां बाप

बच्चों का IQ लेवल बढ़ाने के लिए वे उन्हें अखरोट, बादाम, चवनप्राश भी खिलाते रहते हैं. हम भी आपको बच्चों के IQ बढ़ाने के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

क्या आप भी बच्चों का  IQ बढ़ाना चाहते हैं

दरअसल बच्चों का स्मार्ट होना एवं उनका IQ बढ़ना अलग बात होती है. IQ यानी की इंटेलिजेंट कोशेंट बच्चों को एक दूसरे से अलग बना सकता है.

IQ LEVEL KYA HOTA HAI

IQ बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. इस लिए मां-बाप को अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कुछ अलग और नई चीजें करने के लिए  प्रोत्साहन देना चाहिए.

BACCHON KA IQ  KAISE BADHEGA

अगर आप अपने बच्चे का IQ बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे कोई भी अच्छा इंस्ट्रूमेंट बजाना सिखाएं. इसमें सितार, हारमोनियम, गिटार जैसा वाद्य यंत्र शामिल कर सकते हैं.

IQ BADHANE KE LIYE  KYA KARE

बच्चों को अलग-अलग तरह के नए खेल सिखाएं. इससे उनकी एक्साइटमेंट एवं आईक्यू लेवल बहुत अच्छी तरह से बढ़ सकती है.

नए खेल सिखाएं

बच्चों में IQ लेवल बढ़ाने के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे बच्चों की याददाश्त बढ़ती है और दिमाग का विकास होता है.

ओमेगा 3 फैटी एसिड

बच्चों का IQ लेवल बढ़ाने के लिए आप उनसे टेबल, जोड़ घटा वाले सवाल हल करवाएं. साथ ही इसके लिए आप अबेकस भी  सहारा ले सकते हैं.

गणित के सवाल

अपने बच्चों को रोजाना डीप ब्रीदिंग कराना सिखाएं. इससे भी आपके बच्चों की विचार करने की एवं किसी चीज पर फोकस करने की  शक्ति बढ़ सकती है.

डीप ब्रीदिंग कराना सिखाएं

समय मिलते ही बच्चों के साथ माइंड गेम वाले खेल खेलें. इसमें आप चेस, सुडोकू जैसे खेल खेल सकते हैं. इससे भी बच्चों का  दिमाग जरूर तेज होगा.

माइंड गेम्स खेलें

बच्चों का IQ बढ़ाने के लिए बताए गए उपाय केवल जानकारी के तौर पर ले. इनका उपयोग करने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है.

Summary

Singer kaise bane?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!