Knowledge

कुछ अनसुने फैक्ट्स  जो आपको  अचंभित कर देंगे

By Vinita Khurana

March 25, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen to change the slides or skip advertisement

Phone

Google पर 241543903 इस नंबर को सर्च करते ही आपके सामने फ्रिज में अपनी गर्दन डाले हुए लोगों की कई सारी तस्वीरें सामने आएगी!

241543903 को गुगल कीजिए

शायद आप विश्वास ना करें मगर 2011 में भारत की बॉर्डर पार करने के आरोप में पाकिस्तान ने एक भारतीय बंदर को गिरफ्तार किया था!

बंदर को किया गया था गिरफ्तार

क्या आप जानते हैं दोस्तों की हम जिस क्रेडिट कार्ड का हर रोज की जिंदगी में उपयोग करते हैं, उसे 'प्लास्टिक मनी' के नाम से भी जाना जाता है.

क्रेडिट कार्ड को ही कहते हैं  प्लास्टिक मनी

जाने-माने वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन की आंखों को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आज भी  सुरक्षित रखा गया है!

अल्बर्ट आइंस्टाइन की  आंखें हैं सुरक्षित

आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि मनुष्य के शरीर की कीमत अंदाजा लगभग 28 करोड़ रुपए इतनी होती है!

मनुष्य शरीर की अंदाजा कीमत

क्या आप जानते हैं कि सुबह एवं शाम के वक्त लाल दिखाई देने वाले सूरज का रंग असल में सफेद होता है!

सूरज का असली रंग क्या होता है?

फेंकी हुई कांच की बोतल को पूरी तरह से नष्ट होने में लगभग 4000 साल से भी ज्यादा वक्त लग सकता है. इसलिए इसे जितना हो सके, रिसाइकल करना चाहिए.

कांच की बोतल  4000 साल के बाद होती है नष्ट

हमारे चारों तरफ होने वाली हवा जब तक किसी चीज के विरुद्ध नहीं बहती है,  तब तक हवा का आवाज हमें नहीं आता.

हवा अपना आवाज कब करती है?

क्या आप जानते हैं कि हर साल लोगों की जरूरत पूरा करने वाले टॉयलेट पेपर को बनाने के लिए लगभग 27 हजार पेड़ काटे जाते हैं. यह बहुत बड़ा आंकड़ा है!

टॉयलेट पेपर बनाने के लिए पेड़

जंगल में रहने वाला मांसाहारी पशु भालू ही एक ऐसा जीव है, जो पैदा होने के बाद लगभग 2 महीने तक सोता रहता है.

भालू के बच्चे की नींद

दोस्तों हमें यकीन है कि आज के हमारे इन अनसुने तथ्यों को पढ़कर आपको बहुत ही आश्चर्य हुआ होगा. अगर आपको ये तथ्य पसंद आए, तो अपने दोस्तों के साथ इन्हें जरूर शेयर करें.

Summary

Interesting Psychology Facts

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!