By Malvika Kashyap
June 25, 2022
Note Tap the screen for the next slide
एयरटेल के कई सारे प्लान भारत में कई सारे लोग एयरटेल इस बड़ी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं. एयरटेल के कॉलिंग, इंटरनेट एवं S.M.S. के कई सारे प्लान है.
एयरटेल रिचार्ज कैसे चेक करें एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हुए कई लोगों को इसके बैलेंस या रिचार्ज के बारे में जानकारी नहीं होती. आइए हम आपको यही जानकारी दे रहे हैं.
USSD Code अगर आप एयरटेल के मोबाइल पर USSD Code के जरिए अपना मेन बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपको *123*10# यह नंबर डायल करना होगा.
*121*1# डायल करें इसके अलावा आप अपने एयरटेल सिम पर आने वाले रिचार्ज ऑफर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप *121*1# इस नंबर को डायल कर सकते हैं.
एयरटेल थैंक्स एप अगर आपके पास नया एंड्राइड फोन है, तो आप एयरटेल थैंक्स एप की मदद से अपने रिचार्ज एवं डाटा बैलेंस के बारे में जानकारी आसानी से जान सकते हैं.
एयरटेल थैंक्स में लॉगिन करें आप एयरटेल थैंक्स एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें लॉगिन करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर डाल सकते हैं.
रिचार्ज के बारे में सारी जानकारी लॉगिन के बाद आपके सामने पूरे दिन भर में यूज किया हुआ एवं बचा हुआ डाटा दिखाया जाएगा. साथ ही प्लान की आखिरी तारीख भी दिखाई जाएगी.
एयरटेल वेबसाइट आप एयरटेल की वेबसाइट के जरिए भी बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर एवं ओटीपी डालकर अपनी सारी जानकारी देख सकते हैं.
बताए गए तरीकों से आप एयरटेल रिचार्ज एवं बैलेंस के बारे में सारी जानकारी आसानी से पा सकते हैं. यह जानकारी पसंद आए, तो दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.
Summary
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it Thank You!