Knowledge

Actor  Kaise  Bane?

By Ashish Kale

March 26, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

बाकी कलाओं की तरह एक्टिंग करना भी एक कला होती है. इस कला को कोई भी सीख सकता है एवं अपने एक्टर बनने का सपना पूरा कर सकता है.

एक्टिंग - एक कला

एक्टर बनने के लिए आपके लिए कई सारे एक्टिंग स्कूल में कोर्स उपलब्ध होते हैं. इनमें आप ट्रेनिंग ले सकते हैं एवं सफल अभिनेता बन सकते हैं.

एक्टिंग स्कूल में कोर्स कर सकते हैं

अगर आप छोटे गांव से है एवं एक्टिंग स्कूल का खर्चा नहीं कर सकते हैं, तो एक्टर बनने की शुरुआत अपने गांव से भी कर सकते हैं. इसके लिए अपने गांव के कला मंच से जरूर जुड़े.

गांव से भी कर सकते हैं शुरुआत

अगर आप अपने गांव के नुक्कड़ नाटक या फिर स्टेज ड्रामा में अभिनय करते हैं तो आपको इससे बड़ा फायदा मिल सकता है. किसी भी टाइप के  अभिनय को करते रहे.

स्टेज शो करते रहे

एक्टर बनने के लिए आपको एक्टिंग से जुड़े ग्रुप ढूंढ कर अपना अच्छा पोर्टफोलियो बनाना होगा. साथ ही कुछ शॉर्ट फिल्म्स करते हुए उसके फुटेज भी आप किसी डायरेक्टर को दिखाकर ऑडिशन दे सकते हैं.

पोर्टफोलियो

आजकल इंटरनेट की मदद लेकर आप यूट्यूब के माध्यम से अपने वीडियोस बना सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन वीडियोस देखते हुए भी  एक्टिंग सीख सकते हैं.

यूट्यूब की मदद ले

जितना ज्यादा हो सके आपको फिल्म्स देखना चाहिए. इससे आपको अभिनेता की एक्टिंग समझ आएगी. साथ ही आप कहानी, बायोग्राफी से रिलेटेड  अच्छी किताबें भी जरूर पढ़ें.

किताबें एवं फिल्म्स

एक्टिंग करने के लिए आपको अपने चेहरे के हाव भाव को अच्छी तरह से ऑब्जर्व करते हुए उस पर फोकस करना होगा. इससे आपको कैरेक्टर की भावना समझने में मदद मिलेगी.

एक्सप्रेशंस पर ध्यान दें

एक्टर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात आप में एक्टिंग का जुनून होना चाहिए. यह जुनून आपको अपनी जिंदगी में जो चाहे वह पाने के लिए मददगार साबित होगा.

पैशनेट रहें

एक्टर बनने के लिए आपको खुद पर कॉन्फिडेंस होना चाहिए. साथ ही आपको एनर्जी भी बनाए रखने की जरूरत होगी. ताकि आप अलग-अलग रोल के लिए काम कर पाए.

कॉन्फिडेंस एवं एनर्जी लेवल

सफल एक्टर बनने के लिए आपको एक्टिंग और ओवरएक्टिंग का फर्क समझना होगा. डायलॉग के एक्सप्रेशन समझते हुए आपको हमेशा नेचुरल एक्टिंग करनी चाहिए.

नेचुरल एक्टिंग

यूं तो एक्टर बनना आसान नहीं होता है; मगर आपके अंदर अपने काम के प्रति जुनून एवं सटीक जानकारी हो तो यह आपको अपने जीवन में सफलता की ऊंचाई तक जरूर ले जा सकता है!

Summary

Pilot Kaise Bane?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!