Knowledge

एक अच्छा वाइस ओवर आर्टिस्ट कैसे बनें?

By Sagar Wazarkar

March 7, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for next slide or skip ad

किसी भी वाइस ओवर रिकॉर्डिंग में,  हर एक शब्द का स्पष्ट रूप में उच्चारण बेहद जरूरी होता है,  लोग आपको सुनते है देखते नहीं.

स्पष्ट उच्चारण

अपनी आवाज़ को बेवजह ऊपर नीचे टोन में ना रखें,  आप बात करने की लहज़े से भी हरकतें बयां कर सकते हो.

एक समान आवाज

याद रखें जल्दबाजी में कोई भी चीज किसीको भी  सुनना पसंद नहीं, लेकिन अगर आपको  ’म्यूचुअल फंड आर सब्जेक्ट टु मार्केट रिस्क’ कहना है  तो ठीक है.

जल्दबाजी ना करें

किसी भी स्क्रिप्ट को सीधा रिकॉर्ड करने से पहले  उसे समझकर रिकॉर्डिंग की जाए,  तो आपकी आवाज़ में वह बात झलकती है.

स्क्रिप्ट को समझें

सिर्फ अपने बारे में ना सोचें, जो भी आपकी ऑडियंस है,  उनको क्या यह रिकॉर्डिंग इंगेज रखेगी? इसके बारे में जरूर सोचें.

सुनने वालों के बारे में सोचें

अगर आपके पास स्टूडियो नही है,  तो कम से कम ऐसे माहौल में रिकॉर्ड करिए,  जहां आपके अलावा और कोई आवाज ना आए.

शांत माहौल है जरूरी

माइक और आपका सिर एक जगह स्थिर रहने से  आपकी आवाज एक समान सुनाई देती है, माइक और सिर को बिना हिलाए रिकॉर्ड करें.

माइक और सिर स्थिर रखें

माइक से उचित दूरी बनाकर ही रिकॉर्ड करें,  अन्यथा आपकी सांसों की आवाज़ या अन्य आवाज़ से  रिकॉर्डिंग खराब हो सकती है.

उचित दूरी से रिकॉर्ड करें

स्क्रिप्ट को समझने के बाद,  उसे बिना माइक के 2 से 3 बार यूंही पढ़िए,  ऐसा करने से आपकी फाइनल रिकॉर्डिंग  परफेक्शन के करीब होगी.

Practice Makes Perfect

जबतक आप किसी भी बात की अहमियत नहीं समझते  तबतक वह चीज आपसे ठीक नहीं होगी,  इसलिए आपके वाइस की और वाइस ओवर की  अहमियत समझें.

अहमियत को समझें

आशा है की उपरोक्त सभी बातों की अहमियत  आपको समझ आयी होगी,  एक अच्छा वाइस ओवर आर्टिस्ट के लिए  आपको सुभकामनाएं! 

Summary

Instagram par  Follower kaise Badhaye?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Instagram