By Malvika Kashyap
April 19, 2022
Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)
LML इलेक्ट्रिक कंपनी ने जर्मनी की इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक निर्माता कंपनी eROCKIT AG के साथ एक करार किया है. इसके तहत वे भारतीय बाजार में हाइपर बाइक लाने वाली है.
LML ने कहा है कि वह सितंबर में भारतीय बाजार में अपने नए उत्पाद लाएगी. इनमें इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक, इलेक्ट्रिक बाइक एवं इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल होगा.
दोनों कंपनियों के द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जाने वाली हाइपर बाइक को भारत में ही तैयार किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यह गाड़ी मार्केट में धूम मचाएगी.
जर्मनी की इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक निर्माता eROCKIT AG कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स तैयार करती है. यह हाइपर बाइक एक यूनिक पेडल पावर्ड इलेक्ट्रिक बाइक होगी.
कहां जा रहा है कि यह हाइपर बाइक पेडलिंग के साथ चलती है. इसकी टॉप स्पीड 90 km/hr से ज्यादा होगी. इस बाइक की कई सारी खासियतें है.
यह गाड़ी बैटरी एवं इलेक्ट्रिक डायरेक्ट ड्राइव मोटर के साथ ऑपरेट की जा सकती है. इसे क्लच मुक्त सीधी ड्राइव सहज पेडल से नियंत्रित किया जा सकता है.
LML ने घोषणा की है कि वह अपने गाड़ियों के मॉडल कुछ अलग अलग विशेषताओं के साथ लाएंगी. इन गाड़ियों की खासियत लोगों को बहुत पसंद आएगी.
LML Electric को भारत में Hero Electric, Ola Electric, Okinawa Auto Tech, Ether Energy जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देनी पड़ेगी.
हमें यकीन है कि आपको भी इस इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक का लुक बहुत पसंद आएगा. अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं तो इस हाइपर बाइक के विकल्प बारे में जरूर सोच सकते हैं.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!