पंचांग विक्रम संवत : 2078 माह- माघ पक्ष- शुक्ल   तिथि- दशमी/एकादशी   चंद्रमा- वृषभ नक्षत्र- मृगशीर्षा/आद्रा

तारीख 11 फरवरी 2022

पंचांग दिनांक 11 फरवरी दिन शुक्रवार शुभसमय सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक राहुकाल सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक

तारीख 11 फरवरी 2022

हमेशा शुद्ध रखें अपने आचार और विचार.. सिर्फ पढ़कर सुविचार मत बनाना इनका अचार..

आज का सुविचार

आज का सुविचार

मेष आपके काम शाम तक अटकने की संभावना है. शाम के बाद आपका समय अच्छा रहेगा. घर की महिलाओं के लिए गिफ्ट की खरीदारी करोगे. शुभ रंग गुलाबी शुभ अंक 6

वृषभ आपकी डिसीजन पावर विक हो सकती है. अतः कोई भी उचित निर्णय लेने से पहले सोचिएगा. अपने पार्टनर के सेहत का ख्याल रखें. शुभ रंग लाल शुभ अंक 2

मिथुन दिन की शुरुआत अच्छी नहीं होगी. कोई अशुभ समाचार आ सकता है. काम के ठिकान पर सहकर्मी साथ नहीं देंगे. शुभ रंग भूरा शुभ अंक 5

कर्क ज्यादा यात्रा होने से थकान महसूस होगी. कलाकार एवं विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा होगा. किसी को प्रपोज करने के लिए दिन शुभ है. शुभ रंग पीला शुभ अंक 4

सिंह सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है. लंबी यात्रा से बचें. दिन भर की मेहनत का शाम में फल जरुर मिलेगा. शुभ रंग आसमानी शुभ अंक 9

कन्या आपके कार्यक्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थितियां आ सकती है. जरूरतमंदों को मदद जरूर करें. जीवनसाथी के साथ टकराव की घड़ी आ सकती है. शुभ रंग ग्रे शुभ अंक 8

तुला कामों में दिक्कतें आ सकती है. इन्वेस्टमेंट जैसे रिस्की कामों में सलाह जरूर लें. जोड़ीदार के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. शुभ रंग ग्रे शुभ अंक 3

वृश्चिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में पार्टनर का साथ मिलेगा. व्यापार में बड़े ऑफर का सोच समझकर ही लाभ लें. शुभ रंग जामुनी शुभ अंक 7

धनु अपने कीमती सामान का  ख्याल जरूर रखें. दुश्मन आपके बारे में  अफवाहें फैला सकते हैं. शुभ रंग बैंगनी शुभ अंक 1

मकर ऑफिस में अपने बॉस से  डांट मिल सकती है. साहित्य से जुड़े लोगों के लिए  दिन अच्छा होगा. शुभ रंग नारंगी शुभ अंक 4

कुंभ स्वास्थ्य की संबंधी समस्याएं  आ सकती है. धैर्य से काम ले, तो दिन अच्छा रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा से बचें. शुभ रंग गोल्डन शुभ अंक 5

मीन कार्य क्षेत्र में विवाद की संभावनाएं. भावुक होने से बचे. अपने खर्च और घर संबंध में पार्टनर की राय जरूर ले. शुभ रंग लाइट ग्रीन शुभ अंक 6