वृषभ
पढ़ाई में उन्नति होगी.
व्यापार अच्छा चलेगा.
रुके हुए काम बन जाएंगे.
पति पत्नी के बीच कष्ट बढ़ सकता है.
लव लाइफ में सकारात्मकता रहेगी.
शुभ कलर- ब्राउन
भाग्य प्रतिशत- 63%
मिथुन
परेशानियों से बाहर निकलेंगे.
शिक्षा की जिम्मेदारी निभायेंगे.
पढ़ाई अच्छी करेंगे.
व्यापार की स्थिति ठीक नहीं होगी.
शुभ रंग- ब्लू
भाग्य प्रतिशत- 67%
कर्क
शिक्षा के प्रति दिन अनुकूल होगा.
व्यापार तकलीफ देगा, परेशानी बढ़ सकती है.
दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा,
बच्चों के लिए कुछ विशेष कार्य करेंगे.
शुभ रंग- वायोलेट
भाग्य प्रतिशत- 65%
सिंह
परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेगी.
पढ़ाई अच्छी करोगे, मन खूब लगेगा.
व्यापार की स्थिति ठीक नहीं है.
काम रुक सकते हैं.
दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.
शुभ रंग- ग्रे
भाग्य प्रतिशत- 57%
कन्या
शिक्षा बहुत अच्छी चलेगी.
पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं.
व्यापार अच्छा रहेगा.
बाहर से कुछ विशेष अवसर मिल सकते हैं.
पति पत्नी के बीच स्नेह और सपोर्ट बढ़ेगा.
शुभ रंग - येलो
भाग्य प्रतिशत- 61%
वृश्चिक
पढ़ाई में मन लगेगा.
अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
व्यापार की स्थिति ठीक नहीं है.
सोच समझ कर फैसला लीजिए.
दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.
शुभ रंग- ऑरेंज
भाग्य प्रतिशत- 61%
धनु
शिक्षा बहुत अच्छी चलेगी.
पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं.
व्यापार थोड़ा कष्टदायक हो सकता है.
शादी की चर्चाएं हो सकती है.
शुभ रंग- वायोलेट
भाग्य प्रतिशत- 50%
कुंभ
शिक्षा में हर हाल में सुधार होगा.
व्यापार थोड़ा तकलीफ देगा.
कुछ चिंताएं बढ़ सकती है.
दांपत्य जीवन बड़ा अच्छा रहेगा.
लव लाइफ में उलझने बढ़ सकती है.
शुभ रंग- काला
भाग्य प्रतिशत- 50%
मीन
पढ़ाई अच्छी रहेगी.
शिक्षा में कोई दोष नहीं होगा.
व्यापार की स्थिति ठीक नहीं.
दांपत्य जीवन अच्छा है.
लव लाइफ में दोपहर बाद ठीक हो जाएगी.
शुभ रंग- लाल
भाग्य प्रतिशत- 63%