By Ashish Kale
March 21, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
आजकल आधार कार्ड का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है. हर रोज के छोटे बड़े काम में हम आधार कार्ड को प्रूफ के तौर पर देते हैं.
कई बार तो हमें खुद भी मालूम नहीं रहता कि हमने कितनी बार और कहां आधार कार्ड का इस्तेमाल किया है. और शायद यही बात बड़े फ्रॉड की वजह भी बन सकती है.
इसी वजह से हमें समय-समय पर इस बात को चेक करना चाहिए कि हमने अपने आधार कार्ड का उपयोग कहां कहां किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम यह कहां से चेक कर सकते हैं?
UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर लोगों के लिए उनके आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करने का ऑप्शन दिया है. इस ऑप्शन की वजह से आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल रोका जा सकता है.
अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा. इसपर आपको सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में 'My Aadhar' ऑप्शन दिख जाएगा.
इसके बाद Aadhar Authentication History के विकल्प को चुनकर उस पर क्लिक करें. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर यहां डालना होगा.
अपने आधार नंबर के साथ ही वेबसाइट पर बताया गया कैप्चा कोड फील करें. अब आपको ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा.
अब सामने ओपन हुए नए टैब में आपको किस डेट तक की आधार हिस्ट्री देखनी है, यह बताना होगा. इसे ठीक तरह से डालकर और OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आधार की पूरी हिस्ट्री दिखाई देगी.
OTP verification करने के लिए आप को आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर इंटर करना होगा. उस पर आया हुआ OTP उचित स्थान पर डालें.
अगर आप चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल ना हो तो आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास 16 अंकों का VID नंबर होना चाहिए.
अगर आपके पास VID अर्थात Virtual ID नहीं है तो आप इसे आधार वेबसाइट से या S.M.S. करते हुए प्राप्त कर सकते हैं. इससे भी आप अपने आधार कार्ड का मिसयूज होने से बच सकते हैं.
दिए गए प्रोसेस को ठीक तरह से फॉलो करते हुए आप अपने आधार की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं एवं आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोक सकते हैं.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!