1 सोमनाथ ज्योतिर्लिंग सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात के सौराष्ट्र प्रांत के काठियावाड़ क्षेत्र में विराजमान है. यहां पर सोमकुंड या पापनाशक तीर्थ नामक देवताओं द्वारा बनाया गया पवित्र कुंड भी है.
2 मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग यह मंदिर आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल पर्वत पर है. कहते हैं की मल्लिकार्जुन भगवान का पूजन करने से अश्वमेध यज्ञ करने की फल प्राप्ति होती है.
3 महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग यह ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है. प्राचीन साहित्य में इसे अवंतिकापुरी के नाम से जाना जाता है.
4 ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग यह मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित पावन ज्योतिर्लिंग है. नर्मदा नदी पर स्थित इस मंदिर के चारों ओर नदी बहने से यहां ॐ का आकार बनता है.
5 केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में हिमालय की चोटी पर विराजमान यह मंदिर समुद्रतल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. केदारनाथ के बिना बद्रीनाथ क्षेत्र की यात्रा निष्फल होती है.
6 भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे में सहयाद्री पर्वत पर भीमा नदी के किनारे यह मंदिर स्थित है. भीमा नदी का उगम स्थान भी इसी क्षेत्र में है.
7 विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तर प्रदेश की धार्मिक राजधानी वाराणसी शहर में यह ज्योतिर्लिंग विराजमान है. इस मंदिर को 1780 में महारानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा बनाया गया था.
8 त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले में बसा यह मंदिर ब्रह्मागिरी नामक पर्वत के निकट है. इसी पर्वत से पवित्र गोदावरी नदी निकलती है.
9 वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड के संथाल परगना में जसीडीह रेलवे स्टेशन के समीप यह मंदिर बसा है. शिवजी ने राक्षस रावण के हावभाव से प्रसन्न होकर वैद्य बनकर उसे ठीक किया, सो इसे वैद्यनाथ कहते है.
10 नागेश्वर ज्योतिर्लिंग यह पावन ज्योतिर्लिंग गुजरात के बड़ौदा क्षेत्र में द्वारिका देवभूमि में स्थित है. इस मंदिर का उल्लेख शिव पुराण में भी किया हुआ है.
11 रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु के रामनाथम स्थान पर बसे इस तीर्थ को सेतुबंध तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि यह ज्योतिर्लिंग भगवान राम ने स्थापित किया था.
12 घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में दौलताबाद के पास यह ज्योतिर्लिंग स्थित है. 'शिवालय' नाम से पहचाने जाने वाले इस मंदिर से 8 किलोमीटर दूर दौलताबाद किला मौजूद है.