पंचांग माह- माघ पक्ष- शुक्ल  तिथि- एकादशी, जया एकादशी शाम 04:26 तक इसके बाद द्वादशी चंद्रमा- मिथुन नक्षत्र- आर्द्रा योग- विष्कम्भ

तारीख 12 फरवरी 2022

पंचांग दिनांक 12 फरवरी दिन शनिवार राहुकाल सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक गुलिक काल सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक

तारीख 12 फरवरी 2022

समय हमें दिखाई नही देता पर बहुत कुछ दिखा देता है.. ज़िन्दगी का हर मोड़ हमें बहुत कुछ सिखा देता है.. -Ketki

आज का सुविचार

आज का सुविचार

मेष शिक्षा के लिए दिवस थोड़ा सा मुश्किल भरा होगा. व्यापार के लिए दिन बहुत अच्छा है. दांपत्य जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी. शुभ रंग ऑरेंज भाग्य प्रतिशत 54%

वृषभ पढ़ाई में नए अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. शुभ रंग पीला भाग्य प्रतिशत 56 %

मिथुन शिक्षा में कोई दिक्कत नहीं आएगी. व्यापार में बैलेंस बनाए रखने की जरूरत. दांपत्य जीवन बहुत अच्छा रहेगा. शुभ रंग ग्रे भाग्य प्रतिशत 52%

कर्क शिक्षा में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार थोड़ी सी तकलीफ दे सकता है. पति पत्नी के बीच स्नेह बढ़ेगा. शुभ रंग सफेद भाग्य प्रतिशत 68%

सिंह शिक्षा की स्थिति सुधरती नजर आ रही है. व्यापार दृष्टिकोण से बड़े अवसर मिलेंगे. दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा. शुभ रंग नीला भाग्य प्रतिशत 69%

कन्या शिक्षा बहुत अच्छी रहेगी. व्यापार थोड़ा कष्टदाई हो सकता है, रिस्क ना ले. पत्नी के साथ आपके विचार मैच करेंगे. शुभ रंग पीला भाग्य प्रतिशत 71%

तुला पढ़ाई में तरक्की करेंगे. व्यापार में अच्छी स्थिति नहीं है. दांपत्य जीवन में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है. शुभ रंग बादामी भाग्य प्रतिशत 50%

वृश्चिक शिक्षा में बड़ा सुधार होगा. बिजनेस को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. पति पत्नी के बीच लय बनी रहेगी. शुभ रंग ऑरेंज भाग्य प्रतिशत 63%

धनु पढ़ाई में मन लगेगा. व्यापार में इन्वेस्टमेंट का रिस्क ले सकते हैं. पत्नी और बच्चों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. शुभ रंग सफेद भाग्य प्रतिशत 69%

मकर शिक्षा में बड़ी अच्छी सुधार होगी. रुके काम बन जाएंगे. दांपत्य जीवन में खुशहाली होगी. शुभ रंग हरा भाग्य प्रतिशत 60%

कुंभ शिक्षा में कोई कठिनाई नहीं होगी. व्यापार थोड़ा सा परेशान कर सकता है. पत्नी के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताएंगे. शुभ रंग बैंगनी भाग्य प्रतिशत 66%

मीन शिक्षा में बहुत मन लगेगा. बिजनेस में समस्याएं आ सकती है. दांपत्य जीवन में एक दूसरे को सपोर्ट करोगे. शुभ रंग बादामी भाग्य प्रतिशत 61%