पिछले सदी से अगर हम बात करें तो हमें साइकल से लेकर मोटरसाइकल और कार तक की बात करनी पडेगी. अभी तो कार रखना आम बात हुई है. अगर आप कार रखते है, तो कुछ बातें आपको समझनी पडेगी. जिसे कार की लाइफ भी बढ़े और खर्चा भी कम हो.
१) सबसे पहली बात क्या आप अपने कार की मॅन्युअल बुक पुरी तरह पढ़ते है? अगर आप नहीं पढ़ते है तो कृपया मॅन्युअल बुक पढ़े.
२) गाड़ी की टायरों में हवा सही ढंग से भरी हुयी है या नहीं इसकी जांच हमेशा करें.
३) फ्युएल टँक के लाॅकपर डिजल, पेट्रोल अवश्य लिखिए, पेट्रोल पंप पर तकलिफ नहीं होगी, साथ ही साथ पेट्रोल पंप पर जो व्यक्ति पेट्रोल डालने के लिए आता है तो उसे अवश्य बताए आप की गाड़ी पेट्रोल या डिजल व्हर्जन है.
४) गाडी का फ्रंट ग्लास, रिअर ग्लास हमेशा साफ रखें. बेहतर है कि उसपर कोई दाग, खरोंच ना हो.
५) दायां ओर बायां मिरर हमेशा साफ रखें ताकी पिछेसे आनेवाली गाडीयां आपको देखने में तकलिफ ना हो.
६) अपने गाड़ी की आइल लेवल हमेशा ठिक है या नहीं चेक करें, कहीं आइल में चिकनाहट है या नहीं देखे ताकी आपको रास्ते में मुसीबत ना हो.
७) कार के सभी पुर्जे ठिक है या नहीं इसे रोजाना गाडी साफ करते समय चेक करें.
८) गाड़ी के नट बोल्ट, स्टेपनी,जॅक या कोई ओर सामान सही तरीके से रखें है या नहीं रोजाना चेक करे.
९) कार रखने वाले सभी व्यक्तियों में कुछ ही लोग है जो अपनी गाड़ी खुद चलाते है, अगर आपको पुर्ण विश्वास है की आप कार चला सकते है तो अपनी कार खुद चलाए,या फिर ड्राइवर रखें.
१०) अगर आप की गाड़ी का लाइफ इन्शुअरन्स खत्म हुआ हो तो उसे तुरंत रिनिवल करें ताकी आपको किसी मुसीबत का सामना ना करना पड़े.
११) गाड़ी में अतिरिक्त चीजें भी रखें, कार के सभी दस्तावेज, पाणी की बोतल, चार्जर, टिश्यू पेपर, परफ्यूम इ.
१२) कार की सिंटे कुशन्स करें ताकी सिंटो की लाइफ ज्यादा बढ़े
१३) गाड़ी को हमेशा छांव में रखें, सही तरीके से नियम के आधारित अपनी कार, गाड़ी पार्किंग में पार्क करें.
१४) यात्रा करते समय कार की गती आवश्यकता से जादा ना हो, नियम का सही तरीके से पालन करें.
१५) आप की निंद अगर पुरी नहीं हुई हो, तो फिर पहले आप आराम करें जल्दबाजी में कदम ना उठाए.
१६) अपने गाड़ी की हेडलाइट हमेशा चेक करें कि वह सही चल रही है.
१७) ब्रेक, ब्रेक पॅड, लायनर, डिस्क, डिस्क ब्रेक सभीं समय-समय पर जांच ले.
१८) आवश्यकता हो तभी एसी चलाए. अन्यथा बंद रखें.
१९) यात्रा के दौरान अनुशासन रखना बेहद जरुरी होता है उसे अपनायें.
२०) गाड़ी के लिए १ कवर रखें गाड़ी की नंबर प्लेट साफ और आकर्षित हो. इसका ध्यान रखें, फॅन्सी नंबर प्लेट ना रखें.
इस तरह से आप के कार की लाइफ भी बढ़ेगी, और आपकी गाड़ी सुरक्षित रहेगी.
– योगेश बेलोकार
एस सॉफ्ट ग्रुप इंडिया