…ये वक्त भी गुजर जाएगा (This too shall pass) – कठिन समय

​हम सभी को कभी न कभी कठिन समय से गुजरना पड़ता हैं…अब भी हम बहुत बड़ी महामारी के चुनौतीपूर्ण समय से जा रहे हैं, जिसका हमे डटकर सामना करना पड़ेगा. इतिहास गवाह है की हमने कोरोना महामारी से पहले १७२० मे प्लेग, १८२० मे कोलोरा, १९२० मे स्पैनिश फ्लू जैसे महामारी का सामना किया.

भविष्य के बारे में इतनी अनिश्चितता और चिंता के चलते अब शांत रहना और स्पष्ट रूप से सोचना, पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है.

हमें अपनी भावनाओं में निपुण होना सीखना चाहिए, ताकि हमारी भावनाएं हमारा उपयोग करने के बजाय, हम उनका सही उपयोग कर सकें. हमें यह समझना चाहिए कि यह क्षण हमेशा के लिए नहीं रहेगा. उसका एक अंत है, और हमें उस अंत के लिए तैयार रहना होगा.

इस लेख में हम ८ ऐसे सुविचार पढ़ेंगे जो आपको किसी भी कठिन समय से बाहर निकालने में मदत करेंगे.

1. “This too shall pass

आप अपने जीवन में कई चुनौतीपूर्ण समय से गुज़रे है, इस समय ने हम सभी को समझदार, मजबूत और बेहतर बनाया है. और उस समय पर विजय पाकर आप अभी यहाँ हैं…हम सबके जीवन का यह कठिन समय अस्थायी हैं. अपने विश्वास को बनाए रखें, हर चीज समय पर बेहतर हो जाएगी. आपको बस अपने आप से कहना है की, ‘यह वक्त भी गुजर जायेगा.’

2. “We are all in the gutter, but some of us are looking at the stars” – Oscar Wilde

हम सभी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं… कुछ भय मे है तो, कुछ आशावाद में. लेकिन केवल जिनके पास स्पष्ट सोच है, वही इस बारे में स्पष्ट विकल्प बना सकते हैं कि अब ऐसा क्या करें, जो उनके भविष्य को बेहतर बना सकता है. सितारों को देखते रहो. अच्छी बातों पर विश्वास रखो. अपना विश्वास बनाए रखो, प्रतिदिन कुछ लेख पढ़ो.

3. ​Adversity is the best time for excuses, and the right time to stay away from it. – Sagar Wazarkar

अक्सर हम बहाने तभी बनाते है, जब परिस्थिति हमारे विपरीत हो. उस विपरीत परिस्थिति से आगे बढ़कर कुछ अच्छा करने के बजाय हम उसी परिस्थिति को अपना बहाना बना लेते है. इसलिए हमेशा यह ध्यान रखे की, जब परिस्थिति आपके विपरीत हो तभी आपके पास एक अच्छा मौका होता है अपने आप को साबित करने का!

4. “If you’re going through hell, keep going.” Winston Churchill

जब लगता है की कोई उम्मीद नहीं बची है, तब आपको चलते ही रहना चाहिए. यदि आप कुछ करना छोड़ देते हैं तो यही आपकी असफलता और निराशा की गारंटी देने का एकमात्र कारण हो सकता है. अगर आप चलते रहेंगे और खुद पर विश्वास करते रहेंगे तो आप जो चाहोगे वो होता रहेगा. आपको हर सवाल का जवाब अपने आप मिलेगा, अवसर पैदा होंगे, चीजें बदलती रहेगी, इसलिए बस पढ़ते रहो, बढ़ते रहो!

5. “It’s in our darkest of moments we must focus to see the light.” – Aristotle

जब आपको सुरंग के अंत तक कोई प्रकाश न दिखे, तब भी आगे बढ़ते रहें. जब आप अंधेरे में घिरे हों तो अपने आखे बंद करें और प्रकाश को याद करे. इसका आप पर कोई फर्क नहीं पडना चाहिए कि कितना अंधेरा है, आप सिर्फ प्रकाश पर ध्यान केंद्रित करें… वे सभी चीजें जिनके लिए आप आभारी हैं, उनका ध्यान करें. इस कठिन समय में अपने आप को मजबूत रखे. अपनों का आशीर्वाद याद रखें और उनके लिए लड़ें.

6. “Do not pray for an easy life, pray for the strength to endure a difficult one.” – Bruce Lee

जीवन इतना आसान नहीं है जो हम सबको हमेशा ताकत देता रहें, यह चुनौतियो से भरा हुआ है. लेकिन फिर भी आप यह विश्वास रखें कि ये सभी पल हमें मजबूत और बेहतर बनाएंगे.

7. “If you can’t fly then run, if you can’t run then walk, if you can’t walk then crawl, but whatever you do you have to keep moving forward” – Martin Luther King Jr

बस आगे बढ़ते चलो, अपनी आँखें खुली रखो और देखो समय के साथ चीजें कैसे बदलेगी. आपको एक विचार मिलेगा और आप उस विचार पर कार्य करने के लिए सही मानसिकता में होंगे. आपको एक अवसर दिखाई देगा,आगे बढ़ते रहो.

8. “Courage is not having the strength to go on; it is going on when you don’t have the strength.” – Theodore Roosevelt

वह साहस दिखाएं जो आपके अंदर है. इसे खोजने के लिए अपने अंदर गहराई मे सोचें. एक बार और कोशिश करें, आपके अंदर वो ताकत है जो आपको कहें कि मैं सब कर सकता हूँ. मैं माध्यम से कोई भी उपलब्धि प्राप्त कर सकता हूँ.

हमें अपनी भावनाओं में निपुण होना सीखना चाहिए, ताकि भावनाएं हम पर हावी होने के बजाय उनका उपयोग करते हुए हम अपने काम में सफलता प्राप्त कर सकें.

हमारा यह कठिन समय पर आधारित लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! हम आपके लिए रोज ऐसेही अच्छे लेख लेकर आते है. अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को इसे फॉरवर्ड करना ना भूले. साथ ही हमारी वेबसाइट को रोजाना भेंट दे.

इस तरह के विविध लेखों के अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज ssoftgroup लाइक करे. WhatsApp पर दैनिक अपडेट मिलने के लिए यहाँ Join WhatsApp पर क्लिक करे

© सागर वझरकर
एस सॉफ्ट ग्रुप इंडिया

Worth-to-Share