Knowledge

fathers day को इन तरीकोंसे बनाइये स्पेशल!

fathers day : एक बच्चे के लिए उसके माता-पिता सबसे ऊपर होते हैं. हम अक्सर कहते हैं कि मां अपने बच्चे के ज्यादा करीब होती है और पिता कम! ऐसा भी होता है कि अपने काम के कारण अपना अधिक समय बाहर बिताते हैं.

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपने बच्चों से कम प्यार करते हैं, या बच्चों से उनका लगाव कम होता है.

कभी बच्चों को खुश करने के लिए वे खुद खिलौना बन जाते हैं, कभी नींद आ जाए तो वह खुद बिछाना बन जाते हैं. 
कभी कंधों पर बिठाकर सारा जहाँ दिखाते हैं तो कभी उंगली पकड़कर सहारा बन जाते 
हैं. जहां मिलता है बच्चों को सुकून भी और सुरक्षा का अनकहा विश्वास भी!

माता पिता के लिए दिवस

कई बार बच्चे भी खेलकूद में या अपने काम में होते हैं, जिस कारण वे अपने माता-पिता को कम समय दे पाते हैं.
ऐसे में उनके पास एक खास दिन जरूर होता है, जब वे अपने माता-पिता को खुशी दे सकते हैं और उन्हें अच्छा महसूस करवा सकते हैं.

पूरे विश्व में हमारे माता पिता के लिए parents day मनाये जाते हैं. हाल ही में 9 may को हमने mothers day india मनाया था.

fathers day kab manaye

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल ये 
खास दिन हम 21 june को fathers day in india मना रहे हैं.
fathers day के मौके पर हर बच्चा अपने पिता को उनके खास होने के बारे में बता 
सकता है. इस दिन हर बच्चा अपने पिता से उनके अपने जीवन में महत्व के बारे में 
बताता है.

यह दिन को इसलिए भी मनाया जाता है, क्योंकि हर पिता अपने काम में इतना व्यस्त 
होते हैं कि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका ही नहीं मिल पाता.


father’s day ka itihas

फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला सोनेरा डॉड ने की थी. उन्होंने ऐसा 
इसलिए किया था, क्योंकि उनके जन्म के तुरंत बाद उनकी मां की मौत हो गई थी. 
इसके बाद उनके पिता ने उनकी बेहद अच्छी तरह से परवरिश की थी. यह देखकर सोनेरा 
के मन में ख्याल आया कि एक दिन पिता के नाम पर भी होना चाहिए.

उन्होंने सबसे पहले इस दिन की शुरुआत 19 जून 1909 को अपने पिता के जन्मदिन के 
रूप में शुरू की थी. 
इसके बाद 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के 
प्रस्ताव को स्वीकृति दी. जिसके बाद इस दिन को फादर्स डे के नाम से हर साल 
मनाया जाने लगा.

fathers day kaise manaye

फादर्स डे सेलिब्रेट करने का कोई प्रचलित तरीका नहीं है. जहां कोई अपने पिता 
से गले मिलकर, गिफ्ट देकर इसे मनाता है. 
इस दिन पर कोई अपने पिता को fathers day card भी gift कर सकते है.
कुछ लोग कहीं बाहर जाने के लिए ट्रिप का प्लान करते हुए या कई लोग अपने 
माता-पिता को डिनर पर ले जाकर इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं.

तो दोस्तों, आप भी पूरे जोश के साथ फादर्स डे मनाइए और इस दिन को अपने पिता के 
लिए स्पेशल बनाइए.

पिता के लिए शायरियों का तोहफ़ा देने के लिए ये शायरियाँ एकबार जरूर पढ़ें.
हमें पूरा विश्वास है कि, आपके दिल में पापा की यादें जरूर ताज़ा हो जायेगी. ??
https://shayarisukun.com/pita-1-emotional-family-shayari-pita-father/


इस तरह के विविध लेखों के अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज ssoftgroup लाइक करे.


WhatsApp पर दैनिक अपडेट मिलने के लिए यहाँ Join WhatsApp पर क्लिक करे

Worth-to-Share