Table of Contents
हैलो दोस्तों, कैसे हैं? आशा करते हैं कि Covid-19 की इस महामारी के दौरान आप खुद का ख्याल अच्छी तरह से रख रहे हैं. हम यह भी जानते हैं कि आप घर में रहते हुए बोर हो रहे होंगे और इसीलिए हम आपके लिए इस लॉकडाउन के दरमियान घर पर बैठे-बैठे खेलने के लिए कुछ अच्छे से अच्छे गेम्स इस लेख में लेकर आए हैं.
इन सारे गेम्स की विशेषताएं ये है कि ये गेम्स खेलने के लिए ना उन्हें Install करने की जरूरत है और ना ही अलग से किसी एप्लीकेशन की! साथ ही साथ इन गेम्स का आपके मोबाइल की RAM या Memory पर भी कोई असर नहीं होगा. तो मोबाइल हाथ में ले लीजिए और तैयार हो जाइए गेम्स के इस रोमांचक और अनोखे सफर के लिए!
हमें पूरा यकीन है कि एकबार ये Games खेल कर आप इन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे और बार बार इन्हें खेलना पसंद करेंगे.
1. गुगल क्रिकेट डूडल (Google Cricket Doodle) ?
गूगल का क्रिकेट डूडल गेम मोबाइल की मेमोरी के लिए अब तक का सबसे हल्का और सबसे आसान गेम है. गूगल ने इसे एडवांस एआई एल्गोरिदम (AI Algorithm) द्वारा संचालित किया हुआ है. यह गेम क्रिकेट के लाखों प्रशंसकों के लिए बनाया गया है. इस गेम की मदद से आप बिना किसी दिक्कत के अधिक से अधिक संख्या में हर प्रकार के क्रिकेट शॉट खेल सकते हैं और इस गेम का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.
खेलने के लिए क्लिक करे ??
https://doodlecricket.github.io/#/
2. रूबिक्स घन अथवा रूबिक्स क्यूब डूडल (Rubiks Cube Doodle) ?
रूबिक्स क्यूब अथवा रूबिक्स घन हंगेरियन स्थापत्य कला शिल्पी और प्रोफ़ेसर एरनो रूबीक द्वारा 1974 में तैयार किया गया पहला खेल अथवा पहेली है. इसे Magic Cube अर्थात जादुई घन के नाम से भी जाना जाता है. यह खेल खेलने से बुद्धि का सर्वांगीण विकास होता है. अतः इसे विश्व का सर्वाधिक विक्रय होने वाला खिलौना माना जाता है. गूगल ने रूबिक्स क्यूब के 40 वें जन्मदिन को सम्मानित करने के लिए इसका डूडल बनाया था. अगर आप आप रूबिक्स क्यूब खेलना जानते हैं तो इस गेम को डूडल के रूप में खेल कर आपको यकीनन बहुत आनंद आयेगा.
खेलने के लिए क्लिक करे ??
https://www.google.com/logos/2014/rubiks/iframe/index.html
3. पोनी एक्सप्रेस डूडल (Pony Express Doodle) ?
पोनी एक्सप्रेस एक ऐसी मेल सेवा थी जो संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसौरी और कैलिफोर्निया के बीच 3 अप्रैल 1860 से लेकर 24 अक्टूबर 1861 तकघुड़सवारों का उपयोग करते हुए संदेश, समाचार पत्र आदि का वितरण करती थी. गूगल ने पोनी एक्सप्रेस की 155 वी वर्षगांठ को सम्मानित करने के लिए इसका डूडल बनाया था.
यह एक बड़ा ही रंजक खेल है. इसमें एक घोड़े पर बैठा एक घुड़सवार संदेश पत्र लेते हुए दौड़ता रहता है. उसके रास्ते में पत्थर और काटे आते हैं. आपको उस घोड़े को उन पत्थरों और कांटों से बचाकर संदेश पत्र लेते हुए आगे बढ़ाना है.
खेलने के लिए क्लिक करे ??
https://www.google.com/logos/2015/ponyexpress/ponyexpress15.html?hl=en
4. स्पीड मॅथ गेम्स (Speed Math Game) ???
स्पीड मॅथ गेम ‘एससॉफ्ट ग्रुप इंडिया कंपनी’ (Ssoft Group INDIA) आपके लिए लेकर आयी है जो कि भारतीय वेबसाईट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी हैं. इस गेम को तैयार करने के पीछे यही भावना और रचना है कि लोगों को गणित जैसा नापसंद विषय भी प्रैक्टिस के माध्यम से पसंदीदा विषय लगने लगे, चाहे वह कोई साधारण दुकान चलाने वाला आदमी हो या फिर कलेक्टर (UPSC) की एग्जाम देने वाला अनुभवी विद्यार्थी हो. इस गेम में आपको बुनियादी अंकगणित (Basic Arithmetic Operations) पर प्रश्न पुछे जाएंगे जो कि बहुत ही सरल होंगे. आपको उन्हें ज्यादा से ज्यादा हल करते हुए आगे बढ़ना है और अंक प्राप्त करने हैं. आपको हर प्रश्न के लिये 3 सेकेंड मिलेंगे.
खेलने के लिए क्लिक करे ??
https://ssoftgroup.co.in/speedmath/
5. हेलोवीन डूडल गेम्स (Halloween Doodle) ?
हेलोवीन डूडल यह गूगल ने बनाया हुआ 2016 रिलीज का हेलोवीन गेम है, जहां एक जादूगर बिल्ली को अपने पास आते हुए भूतों को भगाना होता है और अपनी ‘मैजिक कैट अकैडमी’ को बचाना होता है.
यह एक लोकप्रिय गूगल डूडल गेम है, जिसे सर्च पेज पर ही देखा जा सकता है और आप इसे खेलना शुरू कर सकते हैं. इसे खेलने के लिए आप इस गेम पर टैप करें. यहां मैजिक कैट अकैडमी में बहुत सी बिल्लियां दिखेगी और एक बिल्ली के पास में आत्माओं के आकार में भूत आते हुए दिखेंगे. इन भूतों के सिर के ऊपर दिख रहे प्रतीकों के आकार को स्वाइप करते हुए इन शरारती आत्माओं को बाहर निकालने में बिल्ली की मदद करें और इस गेम का आनंद लें.
खेलने के लिए क्लिक करे ??
https://www.google.com/logos/2016/halloween16/halloween16.html?hl=en
6. वैलेंटाइन दिवस स्पेशल डूडल (Valentine Day Special Doodle) ?
2017 में वैलेंटाइन दिवस पर गूगल ने डूडल बनाया था. जिसमें पैंगोलिन (Pangolin) नामक एक जानवर दिखाया गया है, जो एशिया और अफ्रीका में पाये जाते हैं. वे मजबूत तैराक होते हैं और खाना ढूंढने के लिए और उसकी गंध को पहचानने के लिए अपनी जीभ पर भरोसा करते हैं.हालांकि यह प्रजाति अभी लुप्तप्राय प्रजातियों में गिनी जाती है और इसी वजह से डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (WWF) के प्रयासों का समर्थन करने के लिए गूगल में यह अनोखा डूडल बनाया है.
इस गेम में एक पैंगोलिन छोटी गेंद के रूप में उछलते हुए और घूमते हुये आगे बढ़ता है. आप इसके खाने का इंतेजाम करने के लिये इसे खेलते हुये आगे बढाइये और गेम का आनंद लिजिए.
खेलने के लिए क्लिक करे ??
https://www.google.com/logos/2017/vday17/vday17-27917071.html?hl=en
हमारा टेक्नॉलॉजी से जुडा ‘लॉकडाउन के दरमियान खेलने लायक आसान गेम्स’ यह विशेष लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! हम आपके लिए रोज ऐसेही अच्छे लेख लेकर आते है. अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को इसे फॉरवर्ड करना ना भूले. साथ ही हमारी वेबसाइट को रोजाना भेंट दे.
© संतोष साळवे
एस सॉफ्ट ग्रुप इंडिया