Covid-19 का फैलाव पूरी दुनिया में हो चुका हुआ हैं. सभी देशों के लोग इस Covid-19 के चलते परेशान है. ज्यादातर लोग अस्पताल में है. बहुत से लोग अभी भी घर में है. और कुछ लोग जिन्हें हम लापरवाह भी कह सकते है वह अभी भी सड़क पर घूम रहे है. जिन्हें आनेवाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है कि आनेवाले दिनों में ये सभी व्यक्ति बीमार हो. सावधानता बरतना हमारा कर्तव्य है. तो क्या करना चाहिए?
क्या Covid-19 आपके लिए फायदमंद साबित हो सकता है?
कोई भी कार्य करने के लिए अंमल करना बेहद जरुरी होता है. अगर आप किसी भी कार्य पर
अंमल करते हो तो वह कार्य सफलता के काफी नजदीक पहुंचता है. इसलिए आपको ध्यान रखना होगा अंमल के बगैर कोई भी काम नहीं करना चाहिए.
Covid-19 के चलते पूरी दुनियां परेशानी का सामना कर रही हैं. तो ऐसी परिस्थिति को नियंत्रित कैसे करें? क्या यह समस्या नियंत्रित करना हमारा कर्तव्य नहीं है? अगर नियंत्रित करना हमारा कर्तव्य है. तो कुछ बातों का हमें स्वीकार करना होगा, कुछ बातों का हमें सामना भी करना होगा, कुछ चीजें दूर रखनी होगी, कुछ बातों पर हमें विशेष ध्यान देना होगा. आपका अलर्ट रहना ही आपके एवं आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है.
लॉक डाउन १४ अप्रैल तक कर दिया गया है ऐसे में एक सवाल उठता है कि घर में रहकर क्या क्या करें? लोग,बच्चें, महिलाएं, बड़े बुजुर्ग को परेशानी का काफी सामना करना पड़ता है.ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, जो ठीक भी हो और आप उदास ना हो.
CORONA के चलते आपको क्या करना चाहिए?
न्यूज पेपर सही तरीक़े से एवं सम्पूर्ण जानकारी के साथ पढ़े. परिवारजनों से इस विषय पर चर्चा करें. उनकी इस विषय पर राय ले. ताकि आपका परिवार Covid-19 पर गंभीर है? यह आपको समझ सकें.
बच्चों को घर के बाहर ना जाने दें. घर में ही आप उनके साथ खेलें. उनसे वार्तालाप करें.
उनको वो समय प्रदान करें जो अबतक आपके कामकाज के चलते आप अपनेही बच्चों को ना दें सकें.
किताबें पढ़ना आरम्भ करें क्यों की इसके माध्यम से आप के ज्ञान में वृद्धि होगी. आप अपना काम और प्रभावी तरीके से कर पाएं. किताबों का विषय पसंद करें उसकी चर्चा बच्चों से करें उन्हें वह विषय स्पष्ट करकर बताएं. ताकि बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो और बच्चें आगे जा सकें.
आपकी मनपसंद चीजें जो भी हो उसे साफ एवं स्वच्छ रखें. टीवी, फ्रिज, घड़ी, मोबाइल, कम्प्यूटर, साफ एवं स्वच्छ कर लें. ताकि इन चीज़ों में खराबी ना हो और ज्यादा समय तक यह चीजें चल सके.
न्यूज पेपर में कई लेख, चित्र, ज्ञान का आविष्कार प्रदान किया जाता है. इसका लाभ उठाएं. सही तरीके से काटकर उन्हें किसी भी नोटबुक में चिपका दें. ऐसा करने से आपके पास वह information होगी, शायद ही वो
information किसी और के पास होगी.
नौकरी में व्यस्त होने के कारण आप अपने कौशलता को समय ना दें पा रहें हो. तो अभी आपके लिए वह समय चलकर आपके पास आया है. अभी आपके पास पर्याप्त मात्रा में आपके लिए समय है. बेहतर यहीं है कि कुछ लिखनें के लिए आप तैयार रहें. ताकि आपका मनपसंद जो आपकी विशेषता थी वह पूरी हो सकें.
जो चीजें अभी तक आप नहीं सीखें हो उनको सीखने की कोशिश करें. ताकि नई चीजें आप सीख सकें. आपके ज्ञान में वृद्धि हो. बच्चों, बड़े बुजुर्ग, महिलाएं इनको इनके काम में मदद करें. उनको अपने कार्य में सम्मिलित करें. ताकि एक दूसरे को मदद हो. आपका काम भी पूरा हो.
वह बातें पूरी करें जो आप अपने नौकरी में सोच रहे थे. की मेरे पास समय होता तो में यह करता या वह करता था. उसे पूरा करें आप के पास पर्याप्त समय अभी है. उस कार्य में रुचि ले जो आपको पसंद हो. जो आप अलग अलग माध्यम से करने की कोशिश करते हो. खाना पकाना भी किसी के लिए पसंदीदा बात या कार्य हो सकता है उसे पूरा करें.
ज्ञान बढाने वाली किताबें पढ़ें, वो गेम्स खेलें जिसका बच्चों को उपयोग हो. बच्चों के बोरिंग विषय को बेहतर करें. उनसे इस विषय की तैयारी कर ले. ताकि वह विषय उसे पसंद आए.
बच्चों को जिनकी उम्र समझदारी वाली हो उनको इंटरनेट, सोशल मिडिया, सबकी जानकारी साझा करें. बैंक,बैंक कर्मचारी, उनका काम वह कैसे करते है? बच्चों को समझाएं. ऑनलाइन काम कैसे किए जाते है.
ग्राहक को क्या करना होता है? बच्चों को ऐसी बातें साझा करें. ताकि आपका काम हल्का हो.
Covid-19 के चलते ही आपको समय मिल रहा है. उसका पालन करें. ध्यान दें कि आपका समय कहीं बर्बाद ना हो.
शरीर को स्वच्छ एवं साफ रखने की कोशिश करें. ज्यादा मात्रा में पानी लें. कपड़े साफ एवं स्वच्छ रखें.
घर को भी साफ एवं स्वच्छ रखें. अधूरे कामों को पूरा करें. नए काम हाथ लें. अपने परिवाजनों के लिए समय दें. अपने आप को समय दें. और इस कार्य के माध्यम से अपने देश को भी अपना कीमती समय दें.
ताकि देश की एक सेवा कि अनुभूति आप को मिलें.
अपनी चीजें जगह पर रखें ताकि आपको ढुंढने के लिए परेशानी ना हो. और आपका समय भी बचें. Covid-19 के चलते भरपूर मात्रा में आपके पास समय उपलब्ध है. उसका नियोजन करें. सही समय पर कार्य करें. उन विषयों में सिद्धि हासिल करें जो आजतक समय के चलते आप ना कर पाए हों.
© योगेश बेलोकार
एस सॉफ्ट ग्रुप इंडिया