Knowledge

गौतम बुद्ध प्रेरणादायी कोट्स (budhha inspirational quotes)

Gautam budhha inspirational quotes  विश्व के प्रसिद्ध धर्म सुधारकों और दार्शनिकों में अग्रणी महात्मा बुद्ध ने अपनी शिक्षाओं के आधार पर बुद्ध धम्म की स्थापना की. आज बुद्धिज्म विश्व के प्रमुख धर्मों में से एक है और चाइना जापान और लंका समेत 10 में से अधिक देशों में माना जाता है. 

आइए आज हम भगवान बुद्ध के कुछ ऐसे ही सत्य की कसौटी पर खरे उतरे वचनों को जानते हैं और इन्हें सुनकर शांति का अनुभव करते है.

Gautam budhha inspirational quotes :  

–  तुम्हें अपने क्रोध के लिए सजा नहीं मिलती बल्कि तुम्हें अपने क्रोध से ही सजा मिलती है. 


–  हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो, फिर जीत हमेशा तुम्हारी है. इस जीत को तुमसे कोई नहीं छीन सकता. ना स्वर्ग दूत और ना ही कोई राक्षस.


–  हमेशा सिर्फ बुराई से ही बुराई खत्म नहीं हो सकती. बुराई को केवल प्रेमी के द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है. यह एक प्राकृतिक सत्य है. 

सिद्धार्थ गौतम बुद्ध के सन्देश  Gautam budhha inspirational quotes :– 

सत्य के मार्ग पर चलते हुए व्यक्ति केवल दो ही गलतियां कर सकते हैं. या तो पूरा रास्ता तय न करना या फिर शुरुआत ही ना करना!

  • भूतकाल में मत उलझो. भविष्य के सपनों में मत खो जाओ वर्तमान पर ध्यान दो. यही खुश रहने का एकमात्र रास्ता है. 
  • तीन चीजें कभी नहीं छुप सकती. सूर्य, चंद्रमा और सत्य.
  • क्रोध करना जलते हुए कोयले को किसी दूसरे व्यक्ति पर फेंकने की इच्छा से रहने के समान है. वास्तव में यह सबसे पहले खुद को ही जलाता है. 
  • मंजिल या लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा महत्वपूर्ण है यात्रा अच्छे से करना. 
  • हजारों शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है, जो शांति लाता है.
  • आप चाहे जितने भी किताबें पढ़ ले कितने भी अच्छे शब्द सुन ले, लेकिन उनका कोई फायदा नहीं जब तक कि आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते.

गौतम बुद्ध के प्रेरणात्मक स्त्रोत    Gautam budhha inspirational quotes :

–  संदेह या शक की आदत से भयानक कुछ भी नहीं है, संदेह लोगों को अलग करता है और शक मित्रता को तोड़ता है.

–  खुशियों का कोई रास्ता नहीं है, बल्कि खुश रहना ही सबसे अच्छा रास्ता है.

–  जो आप सोचते हैं, उसी तरह आप बन जाते हैं. जो आप महसूस करते हैं, उसेही आप आकर्षित करते हैं.  जिसकी आप कल्पना करते हैं, उसका ही आप निर्माण करते हैं. अतः अच्छा सोचें, अच्छा महसूस करें और अच्छी ही कल्पनायें करें.

आशा करते हैं कि आपको गौतम बुद्ध के प्रेरणादायक संदेश Gautam budhha inspirational quote बहुत अच्छे लगे होंंगे और तदनुसार आप अपने जीवन में इनका जरूर अनुसरण करेंगे!


इस तरह के विविध लेखों के अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज ssoftgroup लाइक करे.


WhatsApp पर दैनिक अपडेट मिलने के लिए यहाँ Join WhatsApp पर क्लिक करे

Worth-to-Share