Table of Contents
5 best printers for home and office use : दोस्तों आपको पता है कि प्रिंटर एक ऐसी चीज है जिसका हमारे दैनंदिन जीवन में बहुत ज्यादा महत्व भी होता है और उपयोग भी होता है. लेकिन कभी-कभी हमारे घर पर या फिर आसपास कहीं प्रिंटर मौजूद ना होने के कारण हमारा कोई महत्वपूर्ण काम भी रुक सकता है. और इस छोटी सी बात के लिए कभी-कभी हमारा पूरा दिन खराब हो जाता है और हमारा वह काम भी पूरा नहीं हो पाता.
अगर हमारे पास घर पर या फिर ऑफिस में ही प्रिंटर अवेलेबल है तो हमारा बहुत सा मूल्यवान समय भी बचता है और साथ-साथ हम कम से कम लागत में ही किसी भी जानकारी को बैठे-बैठे प्रिंट कर सकते हैं. इसी वजह से हम आपके इसी जरूरत को समझते हुए आज 5 best printers for home and office use की जानकारी लेकर आए हैं. इन्हें पढ़कर शायद आपको भी यह बहुत फायदेमंद लग सकते हैं.
क्योंकि इन सभी 5 best printers for home and office use की खासियत यह है कि इनकी कीमत महज ₹5000 से कम या उसके आसपास है. और अगर आप इन्हें अभी खरीदना चाहते हैं तो हर प्रिंटर के नाम पर क्लिक करते ही उसे खरीदने की लिंक आप तुरंत पा सकते हैं. और साथ ही आपको यह जानकारी बेहद पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ साझा करना ना भूले. तो चलिए दोस्तों आज के इन 5 best printers for home and office use के बारे में अधिक जानकारी लें!
5 best printers for home and office use : HP deskjet 2132 (all in one inkjet colour printer)
आज का हमारा पहला प्रिंटर बहुत ही खास है. यह है HP deskjet 2132 का all in one inkjet colour printer. अगर आपके घर या फिर छोटे से ऑफिस के यूज़ के लिए कोई प्रिंटर चाहिए तो यह एकदम अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आप 1 महीने में 1000 या उससे कम डाक्यूमेंट्स प्रिंट करवाना चाहते हैं. और साथ ही आपको अपने ऑफिस या फिर छोटे दुकान में भी इसे लगवाना हो तो यह प्रिंटर आपके लिए best option printer हो सकता है.
इसकी खासियत यह है कि यह बहुत ही compatible and unique compact design printer में आता है. इसी के साथ advanced inkjet Technology का भी इसमें विकल्प होता है. इसकी वजह से आपके प्रिंट की high quality होती है. यह प्रिंटर printing scanning और साथ ही photocopy के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है. इसमें आपको प्रिंट के लिए कलर और ब्लैक एंड वाइट दोनों भी ऑप्शन मिल सकते हैं.
इसके USB connectivity मदद से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को भी से जोड़ सकते हो. इसकी प्रिंटिंग स्पीड 20 ब्लैक एंड वाइट पेजेस प्रति मिनट इतनी है. और कलर पेज इसकी स्पीड 16 पेजेस प्रति मिनट इतनी होती है. आप इसमें अलग-अलग प्रकार के पेपर साइज पर भी प्रिंट कर सकते हैं. इसमें हमें ₹4.8 ब्लैक एंड वाइट प्रिंट और ₹6.6 कलर प्रिंट के लिए खर्चा आ सकता है. और इसी के साथ आपको इसकी 1 साल की वारंटी भी मिलती है. आप अधिक जानकारी के लिए HP deskjet 2132 all in one inkjet printer के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
5 best printers for home and office use : canon MG2570s multi-function color printer
दोस्तों आज हम एक और बड़े ही खास प्रिंटर के बारे में जानकारी लेंगे. इसका नाम canon MG2570s multi-function color printer है. जो कि आपको बेहतरीन ब्लैक रंग की बॉडी में मिलता है. एक बहुत ही बढ़िया compact design and light weighted printer ऑप्शन हो सकता है. जिसे आप घर के किसी भी कोने में या फिर ऑफिस में रख सकते हैं. इसकी auto power on कमांड के जरिए यह अपने आप चालू और बंद हो सकता है.
आपको इसके cartridge की कीमत भी कम से कम लग सकती है. इस वजह से उसके maintenance cost में भी बहुत कम लागत आ सकती है. इसकी black and white paper printing cost लगभग ₹7 आ सकती है. और साथ ही कलर प्रिंट के लिए लगभग ₹9 लागत आती है. इसी के साथ इसमें स्कैनिंग और फैक्स की भी सुविधा होती है. इसमें यूएसबी 2.0 का सपोर्ट भी होता है.
कैनन कंपनी के इस प्रिंटर की रेटिंग भी बहुत अच्छी होने के कारण यह खरीदने लायक हो सकता है. इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी भी बहुत अच्छी आती है. इसके cartridge को हम घर पर ही भर सकते है. और साथ ही अगर इसे हम android phone से कनेक्ट करना चाहते हैं तो यह भी बहोत आसान होता है. यह प्रिंटर भी 1 साल की कम्पनी वारन्टी के साथ आता है. और अधिक जानकारी के लिए आप canon MG2570s multi-function color printer इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
5 best printers for home and office use : canon pixma E470 all in one inkjet printer
यह कैनन कंपनी का एक बहुत ही बेहतरीन ऑल इन वन इंकजेट प्रिंटर है. यह प्रिंटर आपके घर या फिर ऑफिस पर प्रिंटिंग के साथ-साथ scanning and xerox copy के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है. आपको इसमें 1280 nozzles मिल सकते हैं. यह बहुत ही compact design के साथ 7 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है. इसमें आपको मोबाइल के एप्लीकेशन से भी हैंडल करने के लिए सुविधा मिल सकती है.
आपको इसमें Wi-Fi connectivity and USB दोनों मिलती है. इसका वजन लगभग 3.5 kg के आस पास होता है. इसमें आपको डुप्लेक्स प्रिंटिंग फैसिलिटी भी मिल सकती है. अगर आप इसे अभी अमेजॉन की लिंक से खरीदते हैं तो आपको No Cost EMI जैसी भी ऑफर मिल सकती है. और अधिक जानकारी के लिए आप canon pixma E470 all in one inkjet printer इस लिंक पर जरूर क्लिक करें.
5 best printers for home and office use : HP DeskJet 2723 Wireless Printer
आपको एक और बढ़िया से प्रिंटर के बारे में जानकारी देना चाहते हैं. इसका नाम HP DeskJet 2723 Wireless Printer है. आपको इसमें हाई स्पीड USB 2.0 connectivity मिलती है. और इसी के साथ आप इसमें 7.5 pages हर मिनट पर प्रिंट कर सकते हैं. आपको इसमें A4 साइज के पेपर के साथ-साथ B5, A6 and envelope size जैसे कई सारे पेपर पर प्रिंटिंग के ऑप्शन मिलते हैं.
आपको इसमें विंडोज 10.7 के साथ साथ में Windows 10.7 और Mac OS की भी कंपैटिबिलिटी मिलती है. इसमें आप फोटोकॉपी पेपर में प्रिंटिंग कर सकते हो. आपको यह प्रिंटर ऑल इन वन काम के लिए उपयोग में ला सकते हैं. इसे आप एकदम आसान और फास्ट तरीके से मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर से जोड़ सकते हैं. आप इसे सिर्फ एक एप्लीकेशन से मैनेज कर सकते हैं. और अधिक जानकारी के लिए आप HP DeskJet 2723 Wireless Printer इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
5 best printers for home and office use : HP DeskJet 2335 Advantage Printer
आपको ₹5000 से कम लागत में एक और HP DeskJet 2335 Advantage Printer का ऑप्शन मिल सकता है. यह भी एक दम lightweight ink advantage multifunction printer है. इसमें आपको 7.5 प्रति मिनट और ब्लैक एंड वाइट पेज प्रिंट हो सकते हैं. और अगर कलर प्रिंट पेजेस की बात हो तो यह 5.5 पेजेस प्रति मिनट तक लागत आ सकती है.
आपके लिए यह एक बहुत ही excellent quality all in one printer साबित हो सकता है. साथ ही इसका user-friendly screen interface भी आपको बहुत पसंद आ सकता है. आप इस प्रिंटर को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए एक क्लिक पर मैंने और हैंडल कर सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप HP DeskJet 2335 Advantage Printer के लिंक पर क्लिक करते हुए इसे खरीद सकते हैं.